Stock Market Today: घरेलू बाजार में सुस्ती की दस्तक, ग्लोबल संकेत कमजोर, गिफ्ट निफ्टी में भी ठहराव

Stock Market Today: घरेलू बाजार में सुस्ती की दस्तक, ग्लोबल संकेत कमजोर, गिफ्ट निफ्टी में भी ठहराव

Stock Market Today: घरेलू बाजार में सुस्ती की दस्तक, ग्लोबल संकेत कमजोर, गिफ्ट निफ्टी में भी ठहराव

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: August 21, 2025 / 08:54 am IST
Published Date: August 21, 2025 8:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • बाजार की सुस्त शुरुआत की उम्मीद
  • निफ्टी सपोर्ट: 25,000 और 24,930
  • एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

नई दिल्ली: Stock Market Today: आज कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार, 21 अगस्त को घरेलू बाजार की शुरुआत धीमी रह सकती है। इसकी मुख्य वजह ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत है। गिफ्ट निफ्टी भी फ्लैट कामकाज कर रहा है। सुबह करीब 7.15 बजे यह सिर्फ 4 अंकों की तेजी के साथ 25,084 पर ट्रेड कर रहा था, जो महज 0.02% की तेजी है। इससे स्पष्ट है कि आज बाजार की ओपनिंग किसी बड़े मूवमेंट के मूड में नहीं है।

निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल

एनालिस्ट्स के मुताबिक, निफ्टी-50 के लिए 25,000 और 24,930 का लेवल अहम सपोर्ट जोन माना जा रहा है। इंडेक्स जब तक इस लेवल के ऊपर कायम रहेगा, तब तक तेजी का रुझान बरकार रह सकता है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए अगला संभावित टारगेट 25,150 से लेकर 25,200 तक माना जा रहा है।

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। खास तौर पर टेक सेक्टर में कमजोरी ने बाजार पर दबाव डाला। एक ओर जहां निवेशकों की नजरें मिले-जुले रिटेल नतीजों पर थीं, वहीं फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के बयान ने भी माहौल को सतर्क बना दिया है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.24% फिसलकर 6,395.78 पर बंद हुआ। नैस्डैक में 0.67% की कमजोरी रही और यह 21,172.86 पर बंद हुआ। एसएंडपी में ये गिरावट लगातार चौथा दिन था, जबकि नैस्डैक में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि, डॉव जोन्स थोड़ा अलग रहा और यह 16.04 अंकों या 0.04% की हल्की तेजी के साथ 44,938.31 पर बंद हुआ।

 ⁠

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 226.26 अंकों या 0.53% की गिरावट के साथ 42,662.29 पर है। दूसरी ओर, हांग-कांग का हैंग-सेंग इंडेक्स 6.90 अंक या 0.02% की मामूली उछाल के साथ 25,172.84 पर ट्रेड कर रहा है। चीन का एसएसई कंपोजिट 15.47 अंक या 0.41% उछलकर 3,781.68 पर है, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 25.77 अंक या 0.82% की तेजी के साथ 3,155.86 पर कारोबार कर रहा है।

निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

आज वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुझानों और अमेरिकी बाजार में नरमी को देखते हुए निवेशकों के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। खास तौर पर शुरुआती कारोबार में ज्यादा जोखिम लेने से बचना निवेशकों के लिए बड़ी समझदारी हो सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।