(Stock Market Update 3 July, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market Update 3 July: भारतीय शेयर बाजार की साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज निवेशकों को वैश्विक और घरेलू बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार तीसरे दिन कैश और वायदा में बिकवाली की है, जिससे बाजार में दबाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, गिफ्ट निफ्टी इस समय सपाट कारोबार कर रहा है, जो शुरुआती कारोबार में दिशा की अनिश्चितता को दिखाता है।
एशियाई शेयर बाजारों में भी कोई स्पष्ट रुझान नहीं दिख रहा है, जहां प्रमुख इंडेक्स मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं। तो वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के प्रमुख सूचकांक नैस्डैक और एसएंडपी 500 ने एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है, जिससे वैश्विक सेंटीमेंट में कुछ हद तक मजबूती देखने को मिली है।
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एक अहम बिल फिलहाल अटका हुआ है। कुछ रिपब्लिकन नेताओं का विरोध अब भी जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कई सांसदों से मुलाकात की और बुधवार को भी उनकी मीटिंग्स प्रस्तावित हैं। यदि बिल में कोई संशोधन होता है, तो इसे दोबारा सीनेट की मंजूरी लेनी होगी। वहीं, ट्रंप इस बिल को 4 जुलाई से पहले पास कराना चाहते हैं।
वियतनाम के साथ ट्रंप प्रशासन की ओर से एक नई ट्रेड डील का ऐलान किया गया है। इस समझौते के तहत अमेरिका से वियतनाम को निर्यात होने वाले सामान पर 20 फीसदी टैरिफ लगेगा, जबकि वियतनाम से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर शून्य टैरिफ रहेगा। ट्रांसशिपमेंट सामानों पर 40 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। इस घोषणा के बाद वियतनाम के बाजार में कपड़ा और फर्नीचर कंपनियों के शेयरों में तेजी से उछाल देखी गई है।
वर्तमान में बैंक निफ्टी 56,800-56,600 के महत्वपूर्ण फिबोनाची सपोर्ट जोन की तरफ बढ़ रहा है। यह जोन संभावित तेजी की वापसी की ओर इशारा करता है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर पर पॉजिटिव क्रॉसओवर देखा गया है, जो तकनीकी रूप से खरीदारी का सपोर्ट करता है। तकनीकी एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सपोर्ट लेवल पर गिरावट को लॉन्ग पोजीशन बनाने का मौका माना जा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए प्रमुख रेजिस्टेंस 57,600 और 58,100 पर हैं।
भारतीय शेयर बाजार 2 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं, रियल एस्टेट और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। दिन के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34% लुढ़ककर 83,409.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 88.40 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 25,453.40 पर आ गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।