(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market Today: आज, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मिश्रित माहौल में हो सकती है, क्योंकि घरेलू और वैश्विक स्तर पर संकेत मिले-जुले आ रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन भी भारी बिकवाली की है और करीब 5,000 करोड़ रुपये की निकासी की है। वहीं, एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है, जबकि अमेरिकी बाजारों ने बीते सत्र में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। डाओ जोंस दिन के उच्चतम स्तर से 500 अंकों से ज्यादा फिसल गया, जबकि नैस्डैक मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि अमेरिका में ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 50% टैरिफ का सीधा असर भारतीय लिस्टेड कंपनियों की कमाई पर सीमित रहेगा। हालांकि, यदि यह टैरिफ लागू होते हैं, तो अमेरिका को भारत से निर्यात करीब-करीब ठप हो सकता है, जिससे कपड़ा और आभूषण जैसे रोजगार प्रधान क्षेत्रों को बड़ा झटका लगेगा।
एमके ग्लोबल को उम्मीद है कि सरकार इन सेक्टरों को राहत देने के लिए वित्तीय मदद और बैंकिंग क्षेत्र को एनपीए संकट से उबारने की कोशिश करेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू मांग पर भारत की निर्भरता इस संकट के व्यापक प्रभाव को सीमित कर सकती है, लेकिन इससे निपटने के लिए टारगेटेड इंसेंटिव्स की जरूरत होगी।
ब्रोकरेज हाउस का अलर्ट भरा रुख यह भी इशारा करता है कि ट्रंप टैरिफ की आशंका से चालू खाता घाटा, रुपये की कमजोरी, एफआईआई की बिकवाली और शेयर बाजार में गिरावट का चक्र शुरू हो सकता है। हालांकि यह प्रभाव अल्पकालिक रहने की उम्मीद है।
टाइटन कंपनी ने पहली तिमाही में बाजार के अनुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 52.5% बढ़ा, जबकि आय में 25% की जोरदार वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही, मार्जिन में भी मजबूती देखने को मिली। वहीं, गोदरेज कंज्यूमर के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा लगभग फ्लैट रहा और मार्जिन पर दबाव देखने को मिला। LIC और कमिंस इंडिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। LIC का न्यू बिजनेस प्रीमियम 5% और टोटल APE 9% से ज्यादा बढ़ गया। वहीं, VNB मार्जिन में भी सुधार हुआ है। कमिंस के मुनाफे और मार्जिन दोनों में वृद्धि हुई है।
गुरुवार, 7 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार ने मामूली बढ़त दर्ज की थी। सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.10% चढ़कर 80,623.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.09% की तेजी के साथ 24,596.15 पर बंद हुआ।
वैश्विक संकेतों के हिसाब से आज का बाजार सतर्क और उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। जहां अमेरिकी बाजारों में बिकवाली और एफआईआई द्वारा भारी निकासी ने चिंता बढ़ाई है, वहीं कुछ कंपनियों के बेहतर नतीजे और घरेलू मांग पर निर्भरता बाजार को नीचे गिरने से संभाल सकते हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।