(Suzlon Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Suzlon Share Price: गुरुवार, 12 जून 2025 को ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बेहद कमजोर रहा। BSE सेंसेक्स में 823.16 अंकों की गिरावट आई और यह 81,691.98 पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी भी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 पर आ गया। ऐसे समय में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में भी दबाव देखने को मिला और यह 2.77% गिरकर 65.72 रुपये पर बंद हुआ।
आज सुबह सुजलॉन एनर्जी का शेयर 67.75 रुपये पर खुला और दिन के दौरान इसका उच्चतम स्तर 67.89 रुपये जबकि न्यूनतम 65.50 रुपये रहा। पिछले 52 सप्ताह में इस स्टॉक का उच्चतम स्तर 86.04 रुपये और न्यूनतम 46.15 रुपये रहा है। वर्तमान कीमत 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से करीब 23.62% नीचे है, जबकि न्यूनतम स्तर से 42.41% ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप लगभग 89,710 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 30.63% का अच्छा रिटर्न दिया है। वर्ष-दर-वर्ष (YTD) आधार पर यह 5.56% की तेजी पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 3 वर्षों में इस शेयर में 731.75% और पिछले 5 वर्षों में 1489.56% की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। यह आंकड़े कंपनी की मजबूत ग्रोथ को दर्शाते हैं।
Geojit Financial Services ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर ‘Accumulate’ यानि खरीदारी का सुझाव दिया है। उन्होंने इस शेयर का टारगेट प्राइस 77 रुपये रखा है, जो वर्तमान कीमत से लगभग 17.16% ऊपर है। इस तरह निवेशकों को इस स्टॉक में निवेश से अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।