Swiggy to Waaree Energie Share: MSCI में लिस्टिंग के बाद बदली किस्मत? देखें Swiggy से लेकर Waaree तक की नई उड़ान

Swiggy to Waaree Energie Share: MSCI में लिस्टिंग के बाद बदली किस्मत? देखें Swiggy से लेकर Waaree तक की नई उड़ान

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 10:56 AM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 10:56 AM IST

(Swiggy to Waaree Energie Share, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • MSCI में शामिल कंपनियों के शेयरों में शुरुआती गिरावट देखी गई।
  • Swiggy में 289 मिलियन डॉलर निवेश की उम्मीद, फिर भी शेयर फिसला।
  • Waaree Energies में 233 मिलियन डॉलर निवेश की उम्मीद के बावजूद कमजोरी बरकरार।

Swiggy to Waaree Energie Share: हाल ही में स्विगी, विशाल मेगा मार्ट और वारी एनर्जीज इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों को MSCI इंडेक्स में शामिल किया गया है। वहीं, इस लिस्टिंग के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि इन कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी और स्टॉक्स में तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन, शुरुआती कारोबार में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और तीनों स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

स्विगी के शेयरों में गिरावट

MSCI में एंट्री होने के बाद स्विगी में अनुमानित तौर पर 289 मिलियन डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है। लेकिन इस पॉजिटिव खबर का असर शेयर प्राइस पर नहीं पड़ा। शुक्रवार सुबह करीब 10:24 बजे, यह शेयर 1.17% फिसलकर 393.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज का ओपनिंग प्राइस 402.90 रुपये रहा, जबकि इंट्राडे लो 392.30 रुपये तक गया। फिलहाल इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 617.30 रुपये और न्यूनतम स्तर 297 रुपये है।

विशाल मेगा मार्ट पर भी प्रभाव नहीं

MSCI लिस्टिंग के चलते विशाल मेगा मार्ट में 258 मिलियन डॉलर तक का निवेश अनुमान है। फिर भी शुक्रवार सुबह करीब 10:24 बजे, यह स्टॉक 0.63% टूटकर 143.64 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज इसने 145.25 रुपये पर ओपनिंग की थी, लेकिन बाद में गिरकर 142.20 रुपये तक आ गया। इसका 52 सप्ताह का हाई 149.17 रुपये और लो 95.99 रुपये है।

वारी एनर्जीज में भी दिखी सुस्ती

26 अगस्त 2025 से MSCI बदलाव लागू होने वाले हैं, जिससे वारी एनर्जीज में 233 मिलियन डॉलर के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बावजूद शुक्रवार को यह शेयर 1.26% गिरकर 3122.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने आज दिन में 3180 रुपये पर खुलकर 3190 रुपये का हाई और 3112 रुपये का लो बनाया। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3743 रुपये और न्यूनतम स्तर 1863 रुपये जो 7 अप्रैल 2025 को रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

स्विगी, विशाल मेगा मार्ट और वारी एनर्जीज को किस इंडेक्स में शामिल किया गया है?

इन तीनों कंपनियों को MSCI इंडेक्स में हाल ही में शामिल किया गया है।

MSCI में शामिल होने से इन कंपनियों को क्या फायदा होता है?

MSCI में एंट्री के बाद इन कंपनियों में विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना होती है, जिससे शेयरों में तेजी आ सकती है।

क्या MSCI में शामिल होने के बाद इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई?

नहीं, शुरुआत में तीनों कंपनियों के शेयर लाल निशान में नजर आए, यानी गिरावट दर्ज की गई।

स्विगी में MSCI एंट्री के बाद कितने निवेश की उम्मीद है?

स्विगी में लगभग 289 मिलियन डॉलर के निवेश की संभावना है।