TMCV Share Price: टाटा मोटर्स CV का शेयर बाजार में 28% प्रीमियम के साथ धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों के चेहरे पर आई मुस्कान!

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (CV) के शेयर एनएसई पर 335 रुपये और बीएसई पर 330.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह उनके पूर्व मूल्यों से क्रमश: 28.48% और 26.09% अधिक है। लिस्टिंग से निवेशकों को शुरुआती दिन ही अच्छा रिटर्न मिला, जिससे मार्केट में उत्साह देखने को मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 11:35 AM IST

(TMCV Share Price, Image Credit: Tata Motors)

HIGHLIGHTS
  • टाटा मोटर्स CV का शेयर एनएसई पर ₹335, बीएसई पर ₹330.25 लिस्ट।
  • लिस्टिंग मूल्य निहित मूल्य से 26-28% अधिक।
  • पहले 10 ट्रेडिंग सेशन में शेयर ‘ट्रेड-फॉर-ट्रेड’ सेगमेंट में रहेगा।

TMCV Share Price: टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (CV) के शेयर एनएसई पर 335 रुपये और बीएसई पर 330.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद हुई, जो 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था। लिस्टिंग से निवेशकों को शुरुआती दिन ही शानदार रिटर्न मिला।

लिस्टिंग मूल्य और पूर्व मूल्य

एनएसई पर शेयर का मूल्य 260.75 रुपये के निहित मूल्य से 28.48% अधिक रहा, जबकि बीएसई पर 261.90 रुपये के पूर्व मूल्य से 26.09% बढ़कर ट्रेड हुआ। इस लिस्टिंग से टाटा मोटर्स CV को बाजार में मजबूत शुरुआत मिली और निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

शेयर की डिटेल और ट्रेडिंग प्रक्रिया

कंपनी के 368 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर (प्रत्येक की फेस वैल्यू 2 रुपये) बीएसई और एनएसई पर ‘ TMCVL‘ टिकर के तहत ट्रेड होंगे। पहले 10 ट्रेडिंग सेशन के लिए इसे ‘ट्रेड-फॉर-ट्रेड’ सेगमेंट में रखा गया है, ताकि मूल्य निर्धारण सुचारू और पारदर्शी रहे।

डीमर्जर के बाद बदलाव

डीमर्जर के बाद, कमर्शियल व्हीकल्स का बिजनेस अब ‘टाटा मोटर्स’ के अंतर्गत आएगा। वहीं पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का व्यवसाय ‘टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV)’ के तहत अलग लिस्टेड रहेगा। इससे दोनों व्यवसायों को अपने-अपने क्षेत्र पर फोकस करने का मौका मिलेगा।

शेयर कीमतों के अनुमान

एक्सपर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स CV के शेयर 260 रुपये के आधार मूल्य से ऊपर रह सकते हैं। बोनसांजा के अभिनव तिवारी का अनुमान है कि शेयर 320-470 रुपये के बीच लिस्ट हो सकता है। मेहता इक्विटीज के अनुसार, लिस्टिंग 300-350 रुपये के दायरे में रह सकती है।

शेयरधारकों के फायदे

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह डीमर्जर टाटा मोटर्स का रणनीतिक कदम है। इससे शेयरधारकों के लिए मूल्य वृद्धि का अवसर मिलेगा और दोनों कंपनियां अब अपने-अपने व्यवसाय पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। डीमर्जर से निवेशकों को कुल मूल्य में भी लाभ मिल सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

टाटा मोटर्स CV के शेयर कब लिस्ट हुए?

टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम के साथ 12 नवंबर 2025 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुए।

शेयर का शुरुआती मूल्य कितना था?

एनएसई पर ₹335 और बीएसई पर ₹330.25 प्रति शेयर।

डीमर्जर के बाद व्यवसाय में क्या बदलाव हुआ?

कमर्शियल व्हीकल्स का बिजनेस “टाटा मोटर्स” के अंतर्गत, जबकि पैसेंजर व्हीकल्स, EV और JLR “TMPV” के तहत अलग लिस्टेड हैं।

शेयर कितने इक्विटी शेयरों के साथ लिस्ट हुए?

कुल 368 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर (₹2 फेस वैल्यू) लिस्ट हुए।