IPO News: लॉन्च होते ही IPO ने पकड़ी रॉकेट की स्पीड, ग्रे मार्केट प्रीमियम दे रहा है बंपर लिस्टिंग का जबरदस्त इशारा!

रेवेलकेयर IPO का इश्यू प्राइस 130 रुपये है और ग्रे मार्केट में 52 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है। मौजूदा GMP को देखें तो शेयर लगभग 182 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर बढ़िया मुनाफे की उम्मीद बन रही है।

IPO News: लॉन्च होते ही IPO ने पकड़ी रॉकेट की स्पीड, ग्रे मार्केट प्रीमियम दे रहा है बंपर लिस्टिंग का जबरदस्त इशारा!

(IPO News / Image Credit: Meta AI)

Modified Date: December 1, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: December 1, 2025 3:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPO पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब हो गया।
  • ग्रे मार्केट में शेयर 40% प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।
  • IPO पर कुल 5.10 गुना की बोली लगी।

IPO News: रेवेलकेयर का IPO लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। IPO खुलने के कुछ ही घंटों में फुल सब्सक्राइब हो गया। कंपनी ने 1 दिसंबर को निवेशकों से बोली स्वीकारना शुरू किया था और दोपहर 1 बजे तक इसका सब्सक्रिप्शन 5 गुना से भी अधिक हो चुका था। IPO 3 दिसंबर तक खुला रहेगा।

ग्रे मार्केट में शेयरों की शानदार मांग

कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी जोरदार प्रतिक्रिया देख रहे हैं। वर्तमान में शेयर 40% प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। IPO प्राइस 130 रुपये के हिसाब से, ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ शेयर लगभग 182 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इससे निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 40% से अधिक का लाभ मिलने की उम्मीद है। रेवेलकेयर के शेयर सोमवार, 8 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो सकते हैं।

रेवेलकेयर कंपनी का परिचय

रेवेलकेयर लिमिटेड की स्थापना नवंबर 2018 में हुई थी। यह एक डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड है, जो हेयरकेयर, स्किनकेयर और बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पेश करता है। कंपनी अपनी वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट और मिंत्रा जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑपरेट करती है। रेवेलकेयर ने वित्त वर्ष 2024-25 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके उत्पाद यूएई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, अमेरिका और सऊदी अरब में ग्राहकों को उपलब्ध हैं।

 ⁠

IPO पर 5 गुना से अधिक निवेश

रेवेलकेयर IPO ने पहले ही दिन निवेशकों का जबरदस्त ध्यान खींचा। IPO पर कुल 5.10 गुना की बोली लगी। आम निवेशकों का कोटा 5.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 5.57 गुना का सब्सक्रिप्शन किया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 3.52 गुना की मांग रही। आम निवेशक IPO में दो लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। प्रत्येक दो लॉट में 2000 शेयर होते हैं, यानी निवेशकों को 2.60 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।