शेयर मार्केट में आज दिखी जोरदार तेजी, इन स्टॉक्स ने मालिकों को बनाया मालामाल …. देखें
There was a strong boom in the stock market today
Share Market Analysis today: सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। जहां मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,141 अंकों पर बंद हुआ है। तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंकों के उछाल के साथ 17,622 अंकों पर क्लोज हुआ है। इसके साथ ही आज के बाजार में BSE पर कुल 3737 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1675 शेयर तेजी के साथ तो 1933 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। तो वही 129 शेयरों का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Read More:दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
चढ़ने वाले शेयर्स
आज के बाजार में चढ़ने वाले शेयर्स मेमहिंद्रा 3.43 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.92 फीसदी, एचयूएल 2.08 फीसदी, एसबीआई 1.94 फीसदी, नेस्ले 1.83 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.71 फीसदी, एचडीएफसी 1.61 फीसदी, आईटीसी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।
गिरावट वाले शेयर
तो वही आज के बाजार में गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.56 फीसदी, एनटीपीसी 1.04 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.77 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.59 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट्स 0.55 फीसदी, पावर ग्रिड 0.40 फीसदी, लार्सन 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Facebook



