IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: सरगुजा संभाग की ये 5 बेटियां होंगी सम्मानित, 12वीं में जिला टॉप कर बढ़ाया गौरव
रायपुर। IBC24 समाचार चैनल हर साल जिले की टॉपर बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से नवाजता है। इस वर्ष प्रदेश के 28 जिलों से 30 बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सरगुजा संभाग के इन 5 बेटियों को प्रदान की जाएगी।
- उमा सोनी, जिला टॉपर, बलरामपुर, मैथ्स ग्रुप, अंक- 471, शा. कन्या हा. से. वॉड्रफनगर।
- बबीता सिंह, जिला टॉपर, सरगुजा, बायो ग्रुप, अंक- 470, सरस्वती शिशु मंदिर, अंबिकापुर।
- मर्यादा जैन, जिला टॉपर, जशपुर, मैथ्स ग्रुप, अंक- 461, शा. आत्मानंद हा. से. स्कूल, जशपुर।
- दिशा सोनी, जिला टॉपर, कोरया, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 461, शा. कन्या एसवी. उ. मा. वि. मनेंद्रगढ़।
- नेहा साहू, जिला टॉपर, सूरजपुर, बायो ग्रुप, अंक- 456, स्वामी विवेकानंद हा. से. स्कूल, शिवनंदरपुर।

Facebook







