IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: टोल प्लाजा में काम करने वाले के बेटे ने प्रदेश में किया टॉप, हौसले को बढ़ावा देने IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: टोल प्लाजा में काम करने वाले के बेटे ने प्रदेश में किया टॉप, हौसले को बढ़ावा देने IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: टोल प्लाजा में काम करने वाले के बेटे ने प्रदेश में किया टॉप, हौसले को बढ़ावा देने IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

Yash Pawar

Modified Date: July 18, 2024 / 09:09 pm IST
Published Date: July 18, 2024 9:08 pm IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: गांव की पगडंडियों से अब शहर का सफर पूरा करेगी मेधावी निशा, बोर्ड परीक्षा में मिले 449 अंक, IBC24 ने किया स्कॉलरशिप से सम्मान..

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रा – छात्राओं में बैतूल के यश पवार का नाम भी शामिल है।

Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: सिविल सर्विसेज में भविष्य बनाना चाहती है नर्मदापुरम की हुमेरा, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित 

यश ने श्री विनायकम स्कूल बैतूल से पढ़ाई की है। गणित संकाय में 500 में 482 अंक प्राप्त किए और  96.4% लाकर न सिर्फ बैतूल जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया। यश ने 12 वीं में राज्य स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त किया है। यश ने IBC24 से खास बातचीत में यश ने बताया कि उसके माता-पिता मिलानपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत हैं तथा अंशकालिक खेती करते हैं। मैंने किसी भी प्रकार से कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया। मैं पूरी तरह से स्कूल पर निर्भर था।

 ⁠

Read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: सिविल सर्विसेज में भविष्य बनाना चाहती है नर्मदापुरम की हुमेरा, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित 

यश ने कहा कि मेरी सफलता का मूल मंत्र नियमित रिवीजन रहा है। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों एवं मैनेजमेंट को देना चाहूंगा। स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन ही मुझे आत्म बल देता था। इसी कारण मैं राज्य की प्रवीण्य सूची में स्थान बना पाया। मैं आगे चलकर भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता हूं। पढ़ाई के अवावा मेरी रुचि क्रिकेट शतरंज फुटबॉल के साथ-साथ संगीत सुनने में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में