भोपाल। यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में पन्ना जिले की प्रतीक्षा शुक्ला भी शामिल है।
पन्ना जिले के देवेंद्रनगर क्षेत्र के छोटे से गांव बड़वारा की मेधावी छात्रा प्रतीक्षा शुक्ला ने मेहनत और लगन से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वंश गोपाल शुक्ला की पुत्री प्रतीक्षा, जिनके पिता किसान हैं, ने कक्षा 12वीं की परीक्षा गणित समूह से उत्तीर्ण कर 500 में से 481 अंक प्राप्त किए। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने न केवल पन्ना जिले में बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि अपने गांव का भी नाम रोशन किया है। प्रतीक्षा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं और अब उनका लक्ष्य UPSC की तैयारी कर एक काबिल अधिकारी बनने का है। वह कहती हैं कि वे समाज और देश की सेवा करना चाहती हैं। प्रतीक्षा की यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।
बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।