Blank Cheque Ready Pcb Pakistan Beat India In T20 World Cup

‘भले ब्लैंक चेक ले लो लेकिन भारत को हरा दो’, कल के मैच के लिए पाकिस्तानी टीम को मिला ऑफर

'भले ब्लैंक चेक ले लो लेकिन भारत को हरा दो’, ! Blank Cheque Ready Pcb Pakistan Beat India In T20 World Cup Investor Tells Ramiz Raja

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 23, 2021/8:11 pm IST

नई दिल्लीः आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले सबसे रोमांचक मुकाबले की घड़ी आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। लेकिन इससे पहले खेल जगत में ही नहीं सियासी गलियारों में भी पारा गरमाया हुआ है। बता दें कि कल यानि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। अब जब खास दिन करीब आते दिख रहा है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने एक बयान देकर सरगर्मियां थोड़ी और बढ़ा दी हैं।

Read More: सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, CM ने अधिकारियों को शीघ्र पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए 

उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा देता है तो उसे ब्लैंक चेक यानी मुंह-मांगी कीमत मिल सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजा ने कहा, ’एक इन्वेस्टर ने वादा किया है कि अगर पाकिस्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को वर्ल्ड कप को हरा देती है तो उसे ब्लैंक चेक देने को तेयार हैं।’

Read More: टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी ने पहना जालीदार टॉप, दिखने लगा…

यही नहीं, इस दौरान राजा ने एक बात और कही, जो मीडिया में छाई हुई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्चस्व की बात करते हुए कहा कि अगर भारत चाहे तो उनके बोर्ड का संचालन ‘बिखर’ सकता है क्योंकि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का 90 प्रतिशत राजस्व वही (भारत) से आता है और इसका प्रभावी तौर पर यही मतलब है कि इस खेल को ‘भारत के व्यापारिक घरानों’ द्वारा चलाया जा रहा है।

Read More: पत्नी की मौत से दुखी पति और 5 बच्चों ने की आत्महत्या, ब्लैक फंगस से हुई थी महिला की मौत 

रमीज ने गुरुवार को खुलासा किया है कि बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा आईसीसी से मिलने वाले अनुदान से आता है पीसीबी अध्यक्ष ने इस्लामाबाद में अंतर प्रांतीय मामलों की सीनेट की स्थाई समिति के समक्ष पेश होने के बाद कहा कि समय आ गया है कि पीसीबी आईसीसी से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करे और स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का PA बनकर वसूली करता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि ‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है।’ उन्होंने कहा, ‘एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं और अगर कल भारतीय प्रधानमंत्री फैसला करते हैं कि वह पाकिस्तान को कोई राजस्व नहीं लेने देंगे, तो इससे हमारा क्रिकेट बोर्ड बिखर सकता है।’

Read More: Ind vs Pak t20 world cup 2021 : हार्दिक पांड्या पर विराट कोहली का बड़ा बयान, बताया भारत पाक-मैच में गेंदबाजी करेंगे या नहीं