Android SmartPhone Features: गूगल ला रहा है Android में iPhone जैसा फीचर, मुसीबत में बन सकता है मददगार
Android SmartPhone Features: गूगल ला रहा है Android में iPhone जैसा फीचर, मुसीबत में बन सकता है मददगार
(Android SmartPhone Features, Image Credit: Meta AI)
- Android में जल्द आएगा SOS Live Video फीचर
- इमरजेंसी में मिलेगा लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का विकल्प
- मदद पहुंचाने में राहत दल को मिलेगी आसानी
Android SmartPhone Features: गूगल अब Android स्मार्टफोन्स में एक ऐसा नया फीचर लाने की तैयारी में है, जो आपातकालीन स्थिति में यूजर्स की जान बचाने में मददगार साबित हो सकता है। यह फीचर Apple के iPhone में पहले से मौजूद Emergency SOS Live Video जैसा होगा और अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी इसके आने की उम्मीद है।
Android SmartPhone Features: गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जल्द ही एक नया इमरजेंसी फीचर आ सकता है, जो संकट की स्थिति में काफी मददगार साबित हो सकता है। यह फीचर iPhone के इमरजेंसी लाइव वीडियो फीचर जैसा होगा, जिसमें यूजर किसी आपात स्थिति में रियल टाइम वीडियो शेयर कर सकेगा। गूगल फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रही है। पिक्सल फोन में पहले से कार क्रैश डिटेक्शन और सेफ्टी चेक जैसे फीचर्स मौजूद हैं और अब गूगल इस नई सुविधा को सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाने की योजना बना रही है।
क्या है इमरजेंसी SOS Live Video फीचर?
Apple कई वर्षों से iPhones में यह फीचर दे रही है, जो इमरजेंसी स्थिति में यूजर को लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इस लाइव वीडियो की मदद से राहत और बचाव दल को मौके की गंभीरता और स्थिति का अंदाजा लगाने में काफी आसानी होती है। कई बार फोन कॉल पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती, ऐसे में लाइव वीडियो देखकर बचाव दल तुरंत सही कदम उठा सकती है।
गूगल भी कर रहा इस फीचर पर काम
फिलहाल, गूगल पिक्सल डिवाइसेज में एक Emergency Video Recording फीचर उपलब्ध है जो करीब 45 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड कर उसे यूजर के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को भेजता है। हालांकि यह वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होती और न ही इसे इमरजेंसी सेवाओं से डायरेक्ट शेयर किया जा सकता है। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल एक ऐसे फीचर पर कार्य कर रहा है जिसमें यूजर रियल टाइम में लाइव वीडियो इमरजेंसी सर्विसेस को भेज सकेगा। यह वीडियो यूजर के फोन में सेव नहीं होगा, लेकिन राहत एजेंसियां इसे रिकॉर्ड कर सकेगी।
सभी Android यूजर्स को मिलेगा लाभ
सबसे खास बात यह है कि यह फीचर सिर्फ Google Pixel तक सीमित नहीं रहेगा। गूगल इसे सैमसंग, मोटोरोला और अन्य एंड्रॉयड डिवाइसेज पर भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। इससे आम लोगों को इमरजेंसी के समय में तेजी से मदद मिलने में काफी मददगार साबित होगा। इस पहल से Android प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी टेक्नोलॉजी को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।

Facebook



