Apple का बड़ा दांव! iPhone 18 Pro के 5 ऐसे तगड़े अपग्रेड, जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे!

iPhone 18 Pro के लॉन्च से पहले शुरुआती लीक्स में बड़े अपग्रेड्स सामने आए हैं। Apple फैंस इस प्रीमियम फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि 2026 में लॉन्च होने वाला यह फोन दमदार फीचर्स और बेहतर तकनीक के साथ आएगा।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 02:44 PM IST

(PAN Aadhaar Link / Image Credit: AI Symbolic Picture)

HIGHLIGHTS
  • छोटा डायनामिक आइलैंड, अंडर-डिस्प्ले Face ID
  • A20 Pro चिप के साथ दमदार परफॉर्मेंस
  • वेरिएबल अपर्चर कैमरा से प्रो-लेवल फोटोग्राफी

iPhone 18 Pro: iPhone 18 Series के लॉन्च में अभी समय है, लेकिन शुरुआती लीक्स से इस सीरीज को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है। खास तौर पर iPhone 18 Pro को लेकर Apple यूजर्स में काफी क्रेज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रीमियम फोन 2026 में कई बड़े तकनीकी बदलावों के साथ दस्तक दे सकता है।

डिजाइन में दिख सकता है बड़ा बदलाव

iPhone 18 Pro: लीक्स के अनुसार, iPhone 18 Pro का डिजाइन पहले से ज्यादा क्लीन और मॉडर्न हो सकता है। स्क्रीन साइज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन फ्रंट लुक पूरी तरह नया महसूस होगा। कहा जा रहा है कि डायनामिक आइलैंड पहले से छोटा हो जाएगा क्योंकि Face ID के कई सेंसर डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किए जा सकते हैं।

रियर डिजाइन में भी बदलाव संभव है। iPhone 18 Pro में ज्यादा यूनिफाइड बैक लुक देखने को मिल सकता है, जिसमें एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक के बीच बेहतर कलर ब्लेंडिंग होगी। इसके अलावा कॉफी ब्राउन, पर्पल और बरगंडी जैसे नए कलर ऑप्शन में आने की संभावना है।

परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा पावरफुल

iPhone 18 Pro: परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 18 Pro में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। इसमें नया A20 Pro चिपसेट दिए जाने की संभावना है, जिसे 2nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर तैयार किया जाएगा। यह प्रोसेसर WMCM टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिससे फोन की स्पीड, पावर एफिशिएंसी और AI क्षमताएं और ज्यादा बेहतर होंगी।

कैमरा में मिल सकता है प्रो-लेवल अपग्रेड

iPhone 18 Pro का कैमरा इस बार चर्चा का बड़ा कारण बना हुआ है। लीक्स के मुताबिक, इसमें वेरिएबल अपर्चर वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स को सीन के अनुसार लाइट कंट्रोल करने की सुविधा देगा। इससे पोर्ट्रेट फोटो में शानदार बैकग्राउंड ब्लर, बैलेंस्ड शॉट्स और लैंडस्केप या ग्रुप फोटो के लिए डीप फोकस जैसे विकल्प मिल सकते हैं। कैमरा सिस्टम में अन्य सुधारों की भी उम्मीद जताई जा रही है।

बैटरी लाइफ पर भी फोकस

Apple iPhone 18 Pro की बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाने पर काम कर सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 18 Pro Max थोड़ा मोटा और भारी हो सकता है, जिसका कारण बड़ी बैटरी माना जा रहा है। हालांकि Pro मॉडल को लेकर सीधी जानकारी नहीं है, लेकिन पिछले ट्रेंड को देखें तो Apple दोनों Pro वेरिएंट में बैटरी अपग्रेड दे सकता है।

कनेक्टिविटी में हो सकता है नया बदलाव

कनेक्टिविटी के मामले में Apple बड़ा कदम उठा सकता है। iPhone 18 Pro में क्वालकॉम मॉडम की जगह कंपनी का नया इन-हाउस C2 मॉडम दिए जाने की संभावना है। पहले के Apple मॉडम बेहतर एफिशिएंसी और कम बैटरी खपत दिखा चुके हैं। ऐसे में C2 मॉडम से मजबूत 5G परफॉर्मेंस और बेहतर नेटवर्क स्टेबिलिटी मिलने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़ें:

iPhone 18 Pro कब लॉन्च हो सकता है?

लीक्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro को Apple 2026 में लॉन्च कर सकता है।

क्या iPhone 18 Pro का डिजाइन बदलेगा?

हाँ, रिपोर्ट्स के अनुसार फोन का फ्रंट लुक ज्यादा क्लीन होगा और डायनामिक आइलैंड छोटा हो सकता है।

iPhone 18 Pro में कौन-सा प्रोसेसर मिलेगा?

इसमें नया A20 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो 2nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।

क्या कैमरा में बड़ा अपग्रेड मिलेगा?

हाँ, iPhone 18 Pro में वेरिएबल अपर्चर वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।