Google Maps Speedometer: चालान से बचा सकता है Google Maps का ये खास फीचर, पहले से ही कर देगा आपको अलर्ट, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

चालान से बचा सकता है Google Maps का ये खास फीचर, पहले से ही कर देगा आपको अलर्ट, Google Maps speedometer can save you from challan

Google Maps Speedometer: चालान से बचा सकता है Google Maps का ये खास फीचर, पहले से ही कर देगा आपको अलर्ट, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

Google Maps Speedometer. Image Source-IBC24

Modified Date: June 1, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: June 1, 2025 7:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीयल-टाइम स्पीड अलर्ट: गाड़ी की चाल पर तुरंत नजर।
  • चालान से बचाव: स्पीड लिमिट अलर्ट से ट्रैफिक फाइन से बच सकते हैं।
  • सुरक्षित ड्राइविंग: लो-स्पीड जोन में समय पर अलर्ट मिलते हैं।

Google Maps Speedometer: किसी अनजान रास्तों पर सफर करने के लिए अक्सर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते होंगे। आज के समय में गूगल मैप नेविगेशन का एक प्रमुख जरिया बन चुका है। अगर आप भी गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो आज की खबर आपके काम की होने वाली है। इस खबर के जरिए हम आपको इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स की जानकारी देंगे जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि यह ऐप एक ऐसा फीचर भी ऑफर करता है, जिसके जरिए आप चालान से बच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये क्यों खास है।

Read More : Road Accident: हादसों का रविवार…दो अलग-अलग हादसे में गर्भवती महिला समेत 5 लोगों की मौत, पसरा मातम 

दरअसल, दरअसल, Google Maps में स्पीडोमीटर और स्पीड लिमिट अलर्ट फीचर दिए गए हैं और ये यूजर्स को स्पीड की जानकारी देकर चालान से बचने में मदद कर सकते हैं। यह फीचर आपके व्हीकल की रियल-टाइम GPS स्पीड दिखाता है। अगर आप किसी सड़क की सेट की गई स्पीड लिमिट से फास्ट जा रहे हैं, तो यह फीचर विजुअल वार्निंग देकर अलर्ट करता है। इसके साथ ही यह फीचर लो-स्पीड जोन जैसे कि कंस्ट्रक्शन एरिया या लोकल सड़कों में भी काफी ज्यादा यूजफुल हो सकता है।

 ⁠

Read More : Gwalior Crime News: हथियारों से लैस चार सरदार गिरफ्तार, पिस्टल और तलवार के साथ बड़ी साजिश का खुलासा

कैसे काम करता है स्पीडोमीटर?

गूगल मैप के स्पीडोमीटर (Speedometer) से आप अपनी कार की रफ्तार को भी चेक कर सकते हैं। एक तय स्पीड लिमिट को पार करने पर स्पीडोमीटर का रंग लाल हो जाता है। इसकी मदद से कार चलाते समय कार की स्पीड का अंदाजा लगा सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि आपकी कार कितनी स्पीड में चल रही है।आप जैसे ही कार की तय लिमिट को क्रॉस करेंगे गूगल मैप के स्पीडोमीटर का रंग बदल जाएगा। इससे आप अपनी कार की स्पीड को कम करके चालान और एक्सीडेंट के खतरे से बच सकते हैं।

Read More : Kal Ka Rashifal: आने वाले कुछ दिनों में इन राशि के जातकों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, कार्यक्षेत्र में होगी जबरदस्त वृद्धि

Google Maps में स्पीडोमीटर कैसे करें ऑन?

  • इसके लिए सबसे पहले Google Maps ओपन करें।
  • इसके बाद प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां से अब Settings > Navigation Settings वाले ऑप्शन को खोल लें।
  • थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Speedometer’ वाले ऑप्शन को ON कर दें।
  • इसके बाद चाहें तो ‘Speed Limit’ का टॉगल भी ऑन करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।