Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस ने पंजाब के चार सरदारो को गिरफ्तार किया है। चार पहिया गाड़ी में सवार इन लोगों की गाड़ी से दो पिस्टल और दो तलवार बरामद हुई है। इन लोगो ने पुलिस को पंजाब से ग्वालियर घूमने आने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस को पता चला कि यहां पंजाब में किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्वालियर हथियार खरीदने आए थे। इसके बाद पुलिस ने हथियार बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
Gwalior Crime News: दरअसल कंपू थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड पर कुछ हथियारबंद युवक गाड़ी में देखे गए है। इस सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब पंजाब के नंबर की एक कार चांदमारी क्षेत्र में दिखी। पुलिस को देख कार सवार युवकों ने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने घेरकर कार को रोका और उसकी तलाशी ली। तब कार में दो पिस्टल और दो तलवारें मिली। हथियारों के दस्तावेज युवकों के पास नहीं मिले। पकड़े गए युवकों में सुखविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, सुक्खा सिंह, सिकंदर सिंह निवासी होडत भगत राम, जिला मानसा पंजाब को पुलिस ने पकड़ लिया।
Gwalior Crime News: पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब से फूलबाग गुरुद्वारा पैर मत्था टेकने आए थे। उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हथियार खरीदे थे। पकड़े गए युवकों ने हथियार बेचने वाले का फोन नंबर भी पुलिस को बताया जिस पर पुलिस ने देर रात इस युवक को भी हिरासत में ले लिया। हथियार बेचने के आरोप में पकड़ा गया युवक जयारोग्य अस्पताल में पर्ची काटने वाला बताया गया है। वही पंजाब के युवकों के द्वारा हथियार यहीं से खरीदे गए थे। पकड़े गए युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड पंजाब पुलिस से पता किया जा रहा है। इसके साथ ही हथियार बेचने वाले युवक से भी हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior Crime News: ग्वालियर CSP रोबिन जैन ने बताया की पुलिस ने पंजाब के चार सरदारो को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। चार पहिया गाड़ी में सवार इन लोगों की गाड़ी से दो पिस्टल और दो तलवार बरामद हुई है। इन लोगो ने पुलिस को पंजाब से ग्वालियर घूमने आने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस को पता चला कि यहां पंजाब में किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्वालियर हथियार खरीदने आए थे। इसके बाद पुलिस ने हथियार बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।