Honor Magic 8 Pro: गीकबेंच पर छाया यह फोन, 7200mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन

ऑनर का नया स्मार्टफोन इस महीन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। गीकबेंच पर लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 7200mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्चिंग और 200MP का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। यह फोन पावरफुल और फीचर्स से भरपूर होगा।

Honor Magic 8 Pro: गीकबेंच पर छाया यह फोन, 7200mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन

(Honor Magic 8 Pro,Image Credit: honor)

Modified Date: October 5, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: October 5, 2025 4:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शानदार प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस।
  • बेहतरीन डिस्प्ले: 6.7 इंच का माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट।
  • प्रिमियम कैमरा सेटअप: 200MP टेलिफोटो लेंस सहित ट्रिपल कैमरा।

नई दिल्ली: Honor Magic 8 Pro: Honor जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Honor Magic 8 Pro को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Magic 8 और Magic 8 Pro शामिल होंगे, जिन्हें कंपनी इसी महीने चीन में पेश कर सकती है। दोनों डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैग होंगे। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इनका मॉडल नंबर BKQ-AN80 और BKQ-AM90 है।

गीकबेंच पर Magic 8 Pro का ग्लोबल वर्जन लिस्ट हुआ

हाल ही में गीकबेंच पर एक फोन मॉडल नंबर BKQ-N49 के नाम से लिस्ट हुआ है, जिसे Magic 8 Pro का ग्लोबल वर्जन बताया जा रहा है। इस फोन में 12GB RAM, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 3664 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7632 अंक प्राप्त हुए हैं।

प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन 6.7 इंच के माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे होंगे:

 ⁠
  • 50MP OIS मेन कैमरा
  • 50MP अल्ट्रावाइड लेंस
  • 200MP टेलिफोटो लेंस

इसके अतिरिक्त फ्रंट कैमरा 50MP का होगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार रहेगा।

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 7200mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो 120W की वायर्ड और 80W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस बैटरी के साथ फोन लंबे समय तक चलने और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।

सॉफ्टवेयर और डिजाइन

Honor Magic 8 Pro, Android 16 बेस्ड Magic OS 10 पर काम करेगा। इसका वजन करीब 222 ग्राम होगा। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा, जिससे यूजर अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।