Honor Magic 8 Pro: गीकबेंच पर छाया यह फोन, 7200mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन
ऑनर का नया स्मार्टफोन इस महीन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। गीकबेंच पर लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 7200mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्चिंग और 200MP का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। यह फोन पावरफुल और फीचर्स से भरपूर होगा।
(Honor Magic 8 Pro,Image Credit: honor)
- शानदार प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस।
- बेहतरीन डिस्प्ले: 6.7 इंच का माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट।
- प्रिमियम कैमरा सेटअप: 200MP टेलिफोटो लेंस सहित ट्रिपल कैमरा।
नई दिल्ली: Honor Magic 8 Pro: Honor जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Honor Magic 8 Pro को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Magic 8 और Magic 8 Pro शामिल होंगे, जिन्हें कंपनी इसी महीने चीन में पेश कर सकती है। दोनों डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैग होंगे। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इनका मॉडल नंबर BKQ-AN80 और BKQ-AM90 है।
गीकबेंच पर Magic 8 Pro का ग्लोबल वर्जन लिस्ट हुआ
हाल ही में गीकबेंच पर एक फोन मॉडल नंबर BKQ-N49 के नाम से लिस्ट हुआ है, जिसे Magic 8 Pro का ग्लोबल वर्जन बताया जा रहा है। इस फोन में 12GB RAM, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 3664 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7632 अंक प्राप्त हुए हैं।
प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन 6.7 इंच के माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे होंगे:
- 50MP OIS मेन कैमरा
- 50MP अल्ट्रावाइड लेंस
- 200MP टेलिफोटो लेंस
इसके अतिरिक्त फ्रंट कैमरा 50MP का होगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार रहेगा।
बैटरी और चार्जिंग
इस स्मार्टफोन में 7200mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो 120W की वायर्ड और 80W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस बैटरी के साथ फोन लंबे समय तक चलने और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।
सॉफ्टवेयर और डिजाइन
Honor Magic 8 Pro, Android 16 बेस्ड Magic OS 10 पर काम करेगा। इसका वजन करीब 222 ग्राम होगा। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा, जिससे यूजर अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- OnePlus 15 launch: लॉन्च से पहले OnePlus 15 की झलक, जानें इसमें क्या है खास और कैसे देगा पावरफुल बैटरी का दमदार परफॉर्मेंस
- PGCIL Recruitment 2025: कल चूक गए तो हाथ से जाएगा सुनहरा मौका, पावरग्रिड में 800+ अप्रेंटिस पद खाली, तुरंत करें अप्लाई
- RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2025: स्नातक पास के लिए बंपर भर्ती, RRB ने निकाली 5800 पदों पर वैकेंसी, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई?

Facebook



