Jio Unlimited Offer: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. कंपनी ने फिर बढ़ाई इस धांसू ऑफर की लास्ट डेट, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे लाभ

Jio Unlimited Offer: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. कंपनी ने फिर बढ़ाई इस धांसू ऑफर की लास्ट डेट, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे लाभ

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2025 / 01:29 PM IST
,
Published Date: May 6, 2025 1:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 25 मई तक बढ़ाई जियो अनलिमिटेड ऑफर की लास्ट डेट 
  • IPL खत्म होने के साथ ही जियो ऑफर भी खत्म हो जाएगा
  • इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 299 रुपए या फिर इससे ऊपर का कोई भी प्लान खरीदना होगा

Jio Unlimited Offer: रिलायंस जियो अक्सर अपने यूजर्स को लुभाने और अपने से जुड़े रहने के लिए कई ऑफर्स और प्लान पेश करते रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बार फिर अपने जियो अनलिमिटेड ऑफर की लास्ट डेट बढ़ा दी है। बता दें कि, शुरुआत में इस ऑफर को 17 मार्च से 31 मार्च तक बढ़ाया गया था, लेकिन बाद में इस ऑफर को 15 अप्रैल और फिर 30 अप्रैल किया गया, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को 25 मई 2025 तक एक्स्टेंड कर दिया है।

Read More: JioMart AC Offer: गर्मियों में मुंह के बल गिरे एसी के दाम! जियोमार्ट पर मिल रही शानदार डील्स, इन नए एयर कंडीशनर पर मिलेगी 54% छूट

25 मई तक बढ़ाई अनलिमिटेड ऑफर की लास्ट डेट 

दरअसल, IPL 2025 का लास्ट मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा, यही कारण है कि कंपनी ने इस प्लान को एक्स्टेंड किया है। IPL खत्म होने के साथ ही जियो ऑफर भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस ऑफर का लाभ पाना चाहते हैं तो आपके पास 25 मई तक मौका है।

Read More: Tecno Phantom V Flip 5G Discount Offer: Amazon Great Summer Sale पर मची लूट, 24 हजार से भी कम में मिल रहा ये फ्लिप फोन

कौन उठा सकेंगा ऑफर का लाभ

Jio के इस ऑफर का लाभ प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स उठा सकते हैं। ध्यान दें कि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 299 रुपए या फिर इससे ऊपर का कोई भी प्लान खरीदना होगा। अगर आप 299 रुपए से ऊपर के प्लान्स को खरीदते हैं तो Jio Unlimited Offer के तहत आपको Free Jio Hotstar का मोबाइल एक्सेस मिलेगा, जिससे आप टीवी शोज, मूवीज और वेब सीरीज एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा क्रिकेट लवर्स मैच का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही 50 दिनों के लिए Free जियो फाइबर/जियो एयरफाइबर की भी सुविधा मिलेगी। ध्यान रहे कि, 50 दिन बाद यूजर्स को 599 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में स्विच कर दिया जाएगा।

जियो अनलिमिटेड ऑफर की नई लास्ट डेट क्या है?

जियो अनलिमिटेड ऑफर की नई लास्ट डेट 25 मई 2025 है।

जियो अनलिमिटेड ऑफर का लाभ कौन से यूजर्स उठा सकते हैं?

इस ऑफर का लाभ जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार के यूजर्स उठा सकते हैं।

जियो अनलिमिटेड ऑफर का लाभ उठाने के लिए कम से कम कितना रिचार्ज कराना जरूरी है?

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कम से कम ₹299 या उससे ऊपर का रिचार्ज कराना जरूरी है।