Jio cheapest plan: जियो का अब तक का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G, अब इंटरनेट चलेगा महीने पर नॉन-स्टॉप

Jio ने सिर्फ 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा वाला खास प्रीपेड प्लान पेश किया है। सही तरीके से रिचार्ज कराने पर यूजर्स पूरे महीने बिना किसी लिमिट के फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर 5G यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 07:09 PM IST

JIO Best Recharge Plan- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • सिर्फ ₹51 में अनलिमिटेड 5G डेटा – पूरे महीने तक हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा।
  • बेस प्लान जरूरी – 1.5GB या 2GB डेली डेटा प्लान वालों के लिए उपलब्ध।
  • नो वैलिडिटी वाउचर – इसकी अवधि आपके मुख्य प्लान पर निर्भर करती है।

नई दिल्ली: Jio cheapest plan: अगर आपको लगता है कि सस्ते रिचार्ज प्लान अब बीते दिनों की बात हो गई तो जरा रुकिए, Jio ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लाया है जो आपके इंटरनेट खर्च को काफी कम कर सकता है। कंपनी का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा देता है, वह भी पूरे महीने भर। आइए जानते हैं कि इस ऑफर की पूरी जानकारी और जरूरी शर्तें।

51 रुपये वाला Jio प्रीपेड प्लान

Jio ने अपने ग्राहकों के लिए 51 रुपये का एक खास 5G डेटा वाउचर पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलता है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें लागू हैं। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जिनके पास 1.5GB या 2GB डेली डेटा वाला एक्टिव बेस प्लान है। अगर आप इनमें से कोई प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 51 रुपये का यह वाउचर रिचार्ज कराकर पूरे महीने फ्री 5G इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं।

ध्यान देने वाली बातें

यह जानना जरूरी है कि 51 रुपये वाला यह वाउचर किसी भी तरह की वैलिडिटी के साथ नहीं आता। यानी इसकी वैलिडिटी आपके मुख्य प्लान पर निर्भर करती है। जब आपका बेस प्लान खत्म होगा, तब यह 5G वाउचर भी समाप्त हो जाएगा। इसलिए इसका फायदा तभी मिलेगा जब आपका एक्टिव बेस प्लान चल रहा हो। इसके अलावा, इस ऑफर का उपयोग करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए और आप Jio के 5G कवरेज क्षेत्र में होने चाहिए।

अन्य अनलिमिटेड 5G प्लान्स

Jio का यह 51 रुपये वाला ऑफर अकेला नहीं है। कंपनी ने इसके साथ 101 रुपये और 151 रुपये के दो और अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान्स भी पेश किए हैं। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, लेकिन साथ में सीमित मात्रा का 4G डेटा भी दिया जाता है। कंपनी का यह कदम उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है जो कम कीमत में हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ लेना चाहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Jio का ₹51 वाला प्लान क्या है?

यह एक 5G डेटा वाउचर है जो अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सुविधा देता है।

इस प्लान की वैलिडिटी कितनी है?

इसकी कोई अलग वैलिडिटी नहीं है; यह आपके मुख्य प्लान की अवधि तक ही चलता है।

कौन से यूजर्स इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं?

जिनके पास 1.5GB या 2GB डेली डेटा वाला एक्टिव बेस प्लान है।

क्या इस ऑफर के लिए 5G फोन जरूरी है?

हां, इसके लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन और Jio का 5G कवरेज होना चाहिए।