अब आपका नंबर भी होगा खास! घर बैठे मिनटों में मनपसंद VIP मोबाइल नंबर ऐसे करें रजिस्टर, जानिए पूरा प्रोसेस…

आजकल कई लोग अपना mobile नंबर यूनिक और याद रहने वाला चाहते हैं। ऐसे VIP या फैंसी नंबर आसानी से ऑनलाइन चुने और खरीदे जा सकते हैं। घर बैठे मनपसंद नंबर सिलेक्ट कर कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 02:09 PM IST

(How to Get VIP Mobile Number, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • अब VIP नंबर ऑनलाइन घर बैठे आसानी से खरीदा जा सकता है।
  • Airtel, Jio, Vi और BSNL सभी कंपनियाँ फैंसी नंबर उपलब्ध कराती हैं।
  • थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पैटर्न और कीमतों के नंबर मिलते हैं।

How to Get VIP Mobile Number: आजकल अधिकतर लोग एक ऐसा मोबाइल नंबर चाहते हैं जो यूनिक हो और आसानी से याद रह जाए। पहले ऐसे नंबर प्राप्त करना मुश्किल और समय लेने वाला कार्य था, लेकिन अब भारत में VIP या फैंसी नंबर खरीदना बेहद सरल हो गया है। ऑनलाइन ऑक्शन, टेलिकॉम ऑपरेटर पोर्टल और थर्ड-पार्टी वेबसाइटों के जरिए Airtel, Jio, Vi या BSNL किसी भी नेटवर्क का खास नंबर मिनटों में लिया जा सकता है।

VIP नंबर क्या होता है?

VIP नंबर एक विशेष 10-अंकों का मोबाइल नंबर होता है जिसमें आकर्षक पैटर्न, रिपीटिंग डिजिट या कोई खास सीक्वेंस शामिल होता है। उदाहरण के तौर पर 88888…, 99999… या 7000-7000-70 ये नंबर याद रखने में बेहद आसान होते हैं और प्रीमियम लुक देते हैं।

कौन लेते हैं VIP या फैंसी नंबर?

बिजनेस प्रोफेशनल्स, सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और वे लोग जो अपनी पहचान अलग बनाना चाहते हैं, ऐसे नंबरों को प्राथमिकता देते हैं। VIP नंबर आधिकारिक टेलिकॉम पोर्टल या प्रमाणित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे जा सकते हैं।

टेलिकॉम कंपनियों से VIP नंबर कैसे खरीदें?

भारत की प्रमुख कंपनियां Airtel, Jio, Vi और BSNL अपने ग्राहकों को VIP नंबर उपलब्ध कराती हैं। आप इन्हें ऑनलाइन पोर्टल या ई-ऑक्शन के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Airtel VIP Number

Airtel की वेबसाइट पर Fancy Number सेक्शन में उपलब्ध नंबरों में से अपना पसंदीदा विकल्प चुनें। बुकिंग शुल्क जमा कर नंबर रिजर्व करें और सिम एक्टिवेशन के समय KYC कम्प्लीट करें।

Vi Fancy Number

Vi के Fancy Number पोर्टल पर लोकेशन, पैटर्न और प्राइस के हिसाब से नंबर चुना जा सकता है। नंबर बुक करने के बाद SIM घर पर डिलीवर होता है और KYC वहीं पूरी हो जाती है।

BSNL VIP Number

BSNL अपने ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से VIP नंबर बेचता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी बोली लगाकर मनचाहा नंबर हासिल कर सकते हैं।

Jio Fancy Number

Jio फिलहाल कुछ चुनिंदा स्टोर्स और अधिकृत रिसेलर्स के जरिए VIP नंबर उपलब्ध कराता है। उपलब्ध नंबरों की जानकारी MyJio ऐप या नजदीकी Jio सेंटर से मिल सकती है।

थर्ड-पार्टी वेबसाइटों से खरीदारी

कुछ विश्वसनीय प्लेटफॉर्म जैसे vipmobilenumber.com, numbersbazaar.com या fancynumberstore.in इन पर लगभग सभी नेटवर्क के प्रीपेड और पोस्टपेड VIP नंबर उपलब्ध होते हैं। घर तक डिलीवरी और आसान पोर्टिंग विकल्प भी मिलते हैं।

VIP नंबर खरीदने से पहले सावधानियां

  • केवल अधिकृत या विश्वसनीय पोर्टल ही चुनें।
  • बिना GST बिल या बिना KYC नंबर देने वाले Sellers से दूर रहें।
  • अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर कीमतों की तुलना करें।
  • अगर भविष्य में नंबर पोर्ट करना हो, तो पहले जरूरी नियम पढ़ लें।

इन्हें भी पढ़ें:

VIP नंबर क्या होता है?

VIP नंबर वह मोबाइल नंबर है जिसमें आकर्षक पैटर्न, रिपीटिंग डिजिट या खास सीक्वेंस होता है, जिसे आसानी से याद रखा जा सकता है।

VIP नंबर कौन लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?

बिजनेस ओनर्स, सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और वे लोग जो अपनी पहचान अलग बनाना चाहते हैं, VIP नंबर पसंद करते हैं।

VIP नंबर कहाँ से खरीदा जा सकता है?

Airtel, Jio, Vi, BSNL के आधिकारिक पोर्टल, ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म और थर्ड-पार्टी वेबसाइटों से खरीदा जा सकता है।

क्या VIP नंबर खरीदने के लिए KYC जरूरी है?

हाँ, सभी टेलिकॉम ऑपरेटर KYC अनिवार्य रखते हैं। बिना KYC के खरीदा गया नंबर सक्रिय नहीं किया जाता।

ताजा खबर