Home » Tech News » Upcoming Mobile Launch in November: Good news for gadget lovers, OnePlus 15 to Realme GT 8 Pro will be launched in November, its new features will surprise you
Upcoming Mobile Launch in November: गैजेट्स प्रेमियों के लिए खुशखबरी, OnePlus 15 से लेकर Realme GT 8 Pro नवंबर में होंगे लॉन्च, इसके नए फीचर्स चौंका देंगे आपको
अगले महीने स्मार्टफोन बाजार में कई नए ऑप्शंस लॉन्च होंगे। इनमें वनप्लस 15 और रियलमी जीटी 8 प्रो जैसे हाई-एंड मॉडल शामिल हैं। नए फोन अपने लेटेस्ट फीचर्स और अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस के साथ यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने वाले हैं।
Upcoming Mobile Launch in November: यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले महीने कई दमदार ऑप्शंस लॉन्च होने वाले हैं। OnePlus, Realme, iQOO और नथिंग जैसी कंपनियां नवंबर में अपने नए मॉडल मार्केट में पेश करने जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन आने वाले हैं और उनके फीचर्स क्या हो सकते हैं।
OnePlus 15: प्रीमियम परफॉर्मेंस
OnePlus का यह नया फ्लैगशिप फोन 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो चुका है। अनुमान है कि 12 नवंबर को इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।