Whatsapp Web Latest Feature: व्हाट्सएप वेब यूजर्स की मौज.. चैट के साथ अब जल्द मिलेगा ये धांसू फीचर, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ |

Whatsapp Web Latest Feature: व्हाट्सएप वेब यूजर्स की मौज.. चैट के साथ अब जल्द मिलेगा ये धांसू फीचर, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ

Whatsapp Web Latest Feature: व्हाट्सएप वेब यूजर्स की मौज.. चैट के साथ अब जल्द मिलेगा ये धांसू फीचर, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2025 / 11:21 AM IST
,
Published Date: May 1, 2025 11:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • व्हाट्सएप वेब से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे यूजर्स
  • सभी प्रमुख ब्राउजर्स जैसे Chrome, Safari, और Edge पर करेगी काम
  • Whatsapp ने एक और नया फीचर 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' भी पेश किया

Whatsapp Web Latest Feature: अगर आप व्हाट्सएप वेब यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को शुरू करने की प्लानिंग कर ली है। इस नए फाचर के माध्यम से अब आप सीधे व्हाट्सएप वेब से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सएप वेब पर चैटिंग करने की सुविधा तो मिलती थी ही, लेकिन अब कॉल और वीडियो कॉल की नहीं थी। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप के विंडोज या मैक ऐप का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब व्हाट्सएप वेब पर भी कॉलिंग के सारे फीचर्स मिलेंगे।

Read More: Service Charges on ATM Transactions: एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज! आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, आम जनता की जेब पर झटका

व्हाट्सएप वेब से वॉयस और वीडियो कॉल

व्हाट्सएप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, इस नई सुविधा को Whatsapp अपने वेब क्लाइंट के लेटेस्ट बीटा वर्शन में टेस्ट कर रहा है। इसका मतलब यह है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा। नए अपडेट के बाद, Whatsapp Web पर वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए फोन और कैमरा के आइकन दिखाई देंगे, जो फिलहाल व्हाट्सएप के ऐप पर होते हैं। ये आइकन चैट के नाम के पास राइट साइड में दिखेंगे।

Read More: WhatsApp Sticker Photos: व्हाट्सएप स्टेट लगाने में अब आएगा असली मजा.. आ गया कमाल का फीचर, अपने हिसाब से ये सारे काम कर सकेंगे यूजर

सभी प्रमुख ब्राउजर्स मे करेगा काम

इस फीचर की मदद से यूरज अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर से सीधे वॉयस और वीडियो कॉल्स कर सकेंगे। इसके लिए आपको व्हाट्सएप का डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा सभी प्रमुख ब्राउजर्स जैसे Chrome, Safari, और Edge पर काम करेगी। ये फीचर उन यूजर के लिए बेहद काम आएगी जो ऑफिस के काम के लिए हर रोज ब्राउजर पर व्हाट्एप इस्तेमाल कर रहे हैं।

Read More: Ghibli Style WhatsApp Stickers: अब व्हाट्सएप पर भी आसानी से फ्री में बना सकते हैं घिबली वाले स्टिकर्स, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Whatsapp ने पेश किया ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ फीचर

इसके अलावा Whatsapp ने एक और नया फीचर ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ भी पेश किया है, जिससे अब यूजर्स को चैट्स एक्सपोर्ट करने या फोन में मीडिया को ऑटो-डाउनलोड करने से रोका जाएगा। साथ ही, Meta AI को चैट्स में मेंशन करना या उससे सवाल पूछना भी अब संभव नहीं होगा।

 
Advertisement