Whatsapp username Feature: वॉट्सऐप का नया अपडेट, अब अनजान नंबर को पहचानना होगा आसान, आई ये शानदार तकनीक

Whatsapp username Feature: WhatsApp अपने सर्च और कॉलिंग एक्सपीरियंस को और आसान और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा अपडेट ला रहा है।

Whatsapp username Feature: वॉट्सऐप का नया अपडेट, अब अनजान नंबर को पहचानना होगा आसान, आई ये शानदार तकनीक

whatsapp new feature/ image source: IBC24

Modified Date: January 10, 2026 / 07:09 pm IST
Published Date: January 10, 2026 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • WhatsApp में अब यूजरनेम से सर्च।
  • कॉल करें बिना नंबर शेयर किए।
  • iOS बीटा 25.34.10.70 में टेस्ट।

नई दिल्ली: WhatsApp अपने सर्च और कॉलिंग एक्सपीरियंस को और आसान और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा अपडेट ला रहा है। कंपनी बीटा वर्ज़न में एक फीचर टेस्ट कर रही है, जिसमें यूजर्स अब केवल फोन नंबर के बजाय यूजरनेम का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को खोज और कॉल कर पाएंगे। Whatsapp username Feature का मकसद यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाना और अनजान नंबर से संपर्क करने के अनुभव को सरल बनाना है।

Whatsapp Username Feature Test Online: कैसे काम करेगा नया फीचर?

WhatsApp बीटा फॉर iOS वर्ज़न 25.34.10.70 में Whatsapp username Feature देखा गया है।Whatsapp username Feature में जब कोई यूजर सर्च बार में किसी अनजान नंबर को दर्ज करता है, तो ऐप अब उस अकाउंट से जुड़ा यूजरनेम भी दिखाएगा। इसके साथ ही प्रोफाइल फोटो और अन्य थोड़ी जानकारी भी दिखाई दे सकती है, यदि यूजर ने प्राइवेसी सेटिंग्स में उन्हें सार्वजनिक रखा हो। पहले के बीटा अपडेट्स में यह साफ हुआ था कि WhatsApp यूजर्स को सिर्फ यूजरनेम टाइप करके वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देगा। इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब बिना अपना फोन नंबर शेयर किए भी किसी से संपर्क कर सकेंगे। फोन नंबर तब भी दिखाई देंगे जब उन्हें सीधे नंबर डालकर सर्च किया जाए, लेकिन यूजरनेम से सर्च करने पर नंबर हाइड रहेगा।

Whatsapp Username New Feature: अभी की स्थिति

वर्तमान में, जब कोई व्यक्ति WhatsApp पर किसी अनसेव्ड नंबर को सर्च करता है, तो उसे सिर्फ नंबर और प्रोफाइल फोटो दिखाई देती है। ऐप उस समय तक यूजर का नाम नहीं दिखाता जब तक आप उनसे चैट न शुरू करें। यही वजह थी कि अनजान नंबर से संपर्क को पहचानना मुश्किल हो जाता था। Whatsapp username Feature इस समस्या को दूर करने के लिए लाया जा रहा है।

 ⁠

यूजरनेम से मिलने वाले फायदे

  • इस अपडेट के बाद यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलेंगे:
  • बेहतर ट्रांसपेरेंसी: अब किसी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को पहचानना आसान होगा।
  • यूजर आइडेंटिफिकेशन सुधार: यूजरनेम से तुरंत यह पता चलेगा कि किससे संपर्क हो रहा है।
  • कन्फ्यूजन कम: अनजान नंबर से मैसेज आने पर गलत पहचान की समस्या खत्म होगी।
  • प्राइवेसी सुरक्षित: फोन नंबर शेयर किए बिना भी कोई संपर्क किया जा सकेगा।

WhatsApp की आधिकारिक डॉक्यूमेंटेशन के मुताबिक, यूजरनेम फीचर 2026 में आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। बिजनेस अकाउंट्स को जून 2026 तक अपने सिस्टम को यूजरनेम और बिजनेस-स्कोप्ड IDs के अनुसार अपडेट करना होगा। सामान्य यूजर्स को यह फीचर साल के अंत तक मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।