2 newborns died during delivery

Ambikapur News: स्टाफ नर्स और ड़ॉक्टरों की लापरवाही से डिलीवरी के दौरान हुई 2 नवजातों की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल कैंपस में किया हंगामा

Ambikapur News: स्टाफ नर्स और ड़ॉक्टरों की लापरवाही से डिलीवरी के दौरान हुई 2 नवजातों की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल कैंपस में किया हंगामा

Edited By :   Modified Date:  August 29, 2023 / 02:50 PM IST, Published Date : August 29, 2023/2:40 am IST

रोशन सोनी, अंबिकापुर:

newborns died during delivery सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में डिलीवरी के दौरान 2 नवजात की मौत के बाद हॉस्पिटल कैंपस में  परिजनों का जमकर हंगामा देखने को मिला। आपको बता दे कि 2 नवजात बच्चों के मौत का खुलासा करते हुए मृत नवजात के दोनों अलग-अलग परिजनों ने बताया कि वे अपने- अपने ग्राम रजौटी और सुरेशपुर से प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नियों को सीएचसी सीतापुर के प्रसूति विभाग में एडमिट कराया था। जहां ड्यूटी कर रहीं स्टाफ नर्सों ने डिलीवरी करने में लेट और लापरवाही बरती, जिससे डिलीवरी के दौरान 2 नवजातों की मौत हो गई और हॉस्पिटल प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा।

Read More: CG VidhanSabha Chunav 2023: चुनाव में किसी भी तरफ शिफ्ट हो सकता है इस समाज का वोट, इस चीज को लेकर ग्रामिणों ने की थी बीजेपी, कांग्रेस से मांग

वहीं मृत नवजातों परिजनों ने यह भी बताया कि आज उन्हें लापरवाही का खामियाजा झेलना पड़ा है कल किसी और को झेलना पड़ेगा क्योंकि यहां की स्टाफ नर्स और हॉस्पिटल प्रबंधन एक्टिव नहीं है और हमेशा लापरवाही का आलम बना रहता है इसलिए यहां ऐसी घटना सामने आती है। वहीं उन्होंने दोनों नवजात की मौत के बाद लापरवाह स्टाफ नर्स और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। वहीं जब पूरे मामले को लेकर सीएचसी सीतापुर के प्रभारी बीएमओ डॉक्टर जीआर कुर्रे से बातचीत की तो उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए रटा-रटाया जवाब देते हुए नजर आए।

Read More: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र 

newborns died during delivery वहीं पूरें मामलें को लेकर सीतापुर ब्लॉक स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंहदेव ने माना है कि सीएचसी सीतापुर में लापरवाही से 2 नवजात की मौत हुई जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा और इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बहरहाल पूरें मामलें में देखने वाली बात तो यह होगी कि सीएचसी सीतापुर में लापरवाही से 2 नवजात की मौत के बाद जिम्मेदार स्टाफ नर्स और अन्य दोषियों पर कार्रवाई कब तक हो पाती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers