विधायक के बेटे-बहू सहित 7 की मौत, बिजली खंभे से टकराने के बाद कार चकनाचूर
विधायक के बेटे-बहू सहित 7 की मौत, बिजली खंभे से टकराने के बाद कार चकनाचूर 7 killed including MLA's son and daughter-in-law, car shatters after hitting power pole
7 killed including MLA’s son and daughter-in-law
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार की भोर में यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में डीएमके विधायक के बेटे और बहू की मौत हो गई।
पढ़ें- युवती की बेदम पिटाई के बाद वीडियो किया वायरल, विवाहित युवक से बात करने की सजा
Karnataka: Seven people killed in a car accident in Koramangala area of Bengaluru in the wee hours of Tuesday, as per Adugodi Police Station pic.twitter.com/GTcob09pG4
— ANI (@ANI) August 31, 2021
पढ़ें- NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने पद छोड़ने का किया ऐलान, जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस हादसे में तमिलनाडु की होसुर सीट से डीएमके पार्टी के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हुई है। विधायक ने खुद इस बात की पु्ष्टि करते हुए बताया कि बेटे करुणा सागर और बहू बिंदु की मौत हो गई है।
पढ़ें- तीसरी लहर को न्योता दे रहा केरल, राज्य से आ रहे देशभर में सबसे ज्यादा मामले
यह हादसा बेंगलुरु के मंगला कल्याणनमटप्पा इलाके में हुआ। 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 7वें शख्स की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई। हादसे का शिकार हुई ऑडी Q3 कार तमिलनाडु के होसूर से विधायक के नाम पर ही है।

Facebook



