7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को होली पर सरकार दे रही 10,000 रुपए का तोहफा, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को होली पर सरकार दे रही 10,000 रुपए का तोहफा, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
DA Arrears New Update
नई दिल्ली। होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम देने की घोषणा कर सकती है। इसमें केंद्र सरकार एडवांस स्कीम के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपए देने का प्रावधान कर सकती है। इसका मतलब है कि इस होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारी 10,000 रुपये बतौर एडवांस ले सकती हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
इसमें खास बात है कि केंद्रीय कर्मचारियों को इस रकम पर किसी ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 हो सकती है यानी इस तारीख तक ही केंद्रीय कर्मचारी एडवांस ले सकते हैं। पिछले साल भी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इसकी घोषणा की थी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू, इसमें नजर आएगी जोड़ी.. देखिए
मिली जानकारी के मुताबिक, फेस्टिवल एडवांस स्कीम के तहत करीब 4,000-5,000 करोड़ रुपये के आंवटन की घोषणा हो सकती है। अगर राज्य भी इस स्कीम को लागू करते हैं तो करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सूत्रों की मानें तो एडवांस स्कीम के बैंक चार्ज को भी सरकार उठाएगी। इस एडवांस को भी कर्मचारी डिजिटल तरीके से ही खर्च कर सकेंगे।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू, इसमें नजर आएगी जोड़ी.. देखिए
त्योहारों के लिए दिया जा रहा यह एडवांस प्री लोडेड होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में यह पैसा पहले से ही दर्ज होगा। उन्हें सिर्फ खर्च करना होगा। केंद्रीय कर्मचारियों को इस बात की सहूलियत भी दी जा रही है कि इन पैसों की वापसी 10 किस्तों में कर सकते हैं। महज 1,000 रुपये की मासिक किस्तों में इसका भुगतान किया जा सकता है।

Facebook



