पोर्न साइट्स खंगाल महिलाओं की पहचान कर रहे लड़ाके.. सजा देने सेक्स वर्कर्स की ‘किल लिस्ट’ कर रहे तैयार
Adult Sides: Fighters trying to identify women .. preparing 'kill list' of sex workers to punish
काबुल, अफगानिस्तान। सत्ता में आने के बाद तालिबान अब उन लोगों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतार रहा है, जो उसकी नजर में इस्लाम विरोधी हैं।
इस क्रम में तालिबानी लड़ाकों ने एडल्ट साइट्स खंगालना भी शुरू कर दिया है, ताकि उन महिलाओं की पहचान कर सजा दी जा सके जो जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त थीं। तालिबानी आतंकी सेक्स वर्कर्स की ‘किल लिस्ट’ तैयार कर रहे हैं।
पढ़ें- ट्रेन में चड्डी-बनियान पहने घूम रहे थे विधायक, विवाद बढ़ने पर दी सफाई ‘पेट खराब था मेरा’
रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान लड़ाकों के हाथ कुछ ऐसे वीडियो भी लगे हैं, जिसमें अफगान सेक्स वर्कर्स पश्चिमी देशों के पुरुषों के साथ संबंध बनाती दिखाई दे रही हैं।
पढ़ें- सेहतमंद, फिट और यंग सिद्धार्थ शुक्ला की कैसे हुई हार्ट अटैक से मौत? शरीर में दिखे कई लक्षण
इसके बाद से तालिबान ने इन महिलाओं की पहचान के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया है। बता दें कि तालिबान के पिछले शासन में भी कई ऐसी महिलाओं को सार्वजनिक रूप से मौत दी गई थी।

Facebook



