ajit pawar image source: MeghaSPrasad x handle
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार का विमान बुधवार सुबह बारामती में क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती आ रहे थे। हादसा लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खो जाने के कारण हुआ
#BREAKING: Initial reports emerging of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar’s plane crash landing in Baramati of Maharashtra. More details are awaited.pic.twitter.com/cEZZTTv0hd
— Mudit Jain (@MuditJain_IN) January 28, 2026
हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। अजित पवार भी इस विमान में मौजूद थे, लेकिन उनकी सेहत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती आ रहे थे। हादसा लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खो जाने के कारण हुआ। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं अब यह भी पता चल रहा है कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है
बारामती अजित पवार का गृह क्षेत्र है और यहां जिला परिषद चुनाव को लेकर कई कार्यक्रम होने थे। हादसे के बाद उनके कार्यक्रमों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। खबरों में बताया गया है कि लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से विमान क्रैश हुआ हो सकता है, लेकिन इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर हैं और एनसीपी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। वे शरद पवार के भतीजे भी हैं और पार्टी में अपने गुट का नेतृत्व कर रहे हैं। हादसे की खबर आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हड़कंप मच गया है।
प्लेन क्रैश के समय धुएं का गुब्बारा भी देखा गया। घायलों का इलाज जारी है और अजित पवार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें और आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें।