Live Accident Video/Image Credit: IBC24 File Image
Live Accident Video: नई दिल्ली: आज तक आपने सड़क हादसों की कई खबरे सुनी होगी और एक्सीडेंट के कई रूह कंपा देने वाले वीडियो भी देखें होंगे। कई बार सड़क हादसे के वीडियो देख लोग हैरान भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई चौंक (Romania Live Accident Video) गया है।
Live Accident Video: दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा रोमानिया में हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, रोमानिया में ग्रीक क्लब PAOK के फैंस को ले जा रही एक वैन ओवरटेक करने की कोशिश में (Live Accident Video) सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में वैन सवार सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
Live Accident Video: ये पूरा सड़क हादसा एक ट्रक के डैश बोर्ड में लगे कैमरा में कैद हो गई। अब इस हादसे का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक वैन तेज रफ्तार से ट्रक को ओवरटेक करती है और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाती है। टक्कर इतनी भीषण थी कि, वैन के (Live Accident Video) परखच्चे उड़ जाते हैं। बताया जा रहा है कि, वैन में सवार लोग ल्योन के खिलाफ यूरोपा लीग मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए फ्रांस जा रहे थे। इसी दौरान ये भीषण सड़क हादसा हुआ है।
डैश कैम में क़ैद भयंकर सड़क हादसा !
रोमानिया में ये हादसा तब हुआ जब ग्रीक क्लब PAOK के फैंस को ले जा रही एक वैन ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
सात लोगों की मौत हो गई है, और तीन अन्य घायल हैं और उनकी हालत गंभीर है।
वैन में सवार लोग ल्योन के खिलाफ… pic.twitter.com/FWANchiSBt
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 28, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-