LIVE NOW
Today Live Breaking News and Updates 28th Janauary 2026: नहीं रहें महाराष्ट्र के Dy CM अजित पवार.. सिविल एविएशन महानिदेशालय ने की विमान हादसे में 5 की मौत की पुष्टि…

Ads

Today Live Breaking News and Updates 28th Janauary 2026: पढ़ें 28 जनवरी की सभी ताजा और अपडेटेड ख़बरें सिर्फ IBC24 न्यूज़ डिजिटल पर

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 09:15 AM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:10 AM IST

Today Live Breaking News and Updates 28th Janauary 2026

HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रपति मुर्मु 7 फरवरी को जगदलपुर आएंगी
  • अमित शाह करेंगे नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक
  • बस्तर पंडुम महोत्सव की तैयारियां तेज

Today Live Breaking News and Updates 28th Janauary 2026: बारामती: अभी-अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी लीडर अजीत पवार का विमान क्रैश हो गया है। (Ajit pawar viman hadsa live video) यह हादसा विमान की लैंडिंग के दौरान सामने आया है।

बताया जा रहा है कि अजित पवार जिला परिषद चुनावों को लेकर आज (बुधवार) बारामती में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे। घटनास्थल से वीडियो भी सामने आया है।

इस हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया है कि, विमान में सवार उप मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इसकी अन्य स्रोतों से पुष्टि बाकि है। (Ajit pawar viman hadsa live video) अजीत पवार का परिवार भी बारामती के लिए रवाना हो गया है।

Today Live Breaking News and Updates 28th Janauary 2026: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी बस्तर पंडुम महोत्सव को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 7 फरवरी को जगदलपुर पहुंचेंगी, जहां वे बस्तर पंडुम महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्य सचिव विकासशील ने राष्ट्रपति दौरे की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे 7 फरवरी की रात रायपुर पहुंचेंगे और 8 फरवरी को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्य में नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Today Live Breaking News and Updates 28th Janauary 2026: समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह बस्तर रवाना होंगे, जहां वे बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होंगे। राष्ट्रपति और गृहमंत्री के एक साथ बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-