(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market Today 28 January 2026 आज बुधवार 28 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है। इसकी बड़ी वजह भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए व्यापार समझौते का सकारात्मक असर है। मंगलवार को इसी खबर के चलते बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ था।
मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 319.78 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,857.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में 126.75 अंकों या 0.51 प्रतिशत की तेजी आई और यह 25,175.40 पर बंद हुआ। भारत-EU मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा ने बाजार को सपोर्ट दिया।
बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 करीब 0.79 प्रतिशत फिसला, जबकि टॉपिक्स में 0.97 प्रतिशत की गिरावट रही। दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया के बाजारों ने मजबूती दिखाई। कोस्पी 1.27 प्रतिशत और कोसडैक 1.55 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गए। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने भी सकारात्मक शुरुआत के संकेत दिए।
गिफ्ट निफ्टी करीब 25,445 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 62 अंक ऊपर है। यह साफ संकेत देता है कि भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सकारात्मक हो सकती है और शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है।
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 408.99 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरा। हालांकि, एसएंडपी 500 लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। नैस्डैक कम्पोजिट में भी करीब 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जिससे टेक शेयरों को सपोर्ट मिला।
वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। सोना 5,200 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी रही और इसमें 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।
कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं दिखी। ब्रेंट क्रूड 67.49 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 62.39 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। निवेशकों के लिहाज से देखें तो FIIs ने करीब 3,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लेकिन DIIs ने लगभग तीन गुना खरीदारी की। कुल मिलाकर आज बाजार के लिए संकेत संतुलित लेकिन सकारात्मक नजर आ रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।