If you need money suddenly.. do not panic, overdraft facility of the bank will come in handy

बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.. अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर आएगी काम, जानिए इसके बारे में

If you need money suddenly.. do not panic, overdraft facility of the bank will come in handy

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 21, 2021/1:21 pm IST

What is Overdraft Facility:

नई दिल्ली। क्‍या हो अगर आपके अकाउंट में पैसे न हो और आपको जरूरत पड़ जाए? दरअसल, बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी अपने कस्‍टमर्स को एक खास सुविधा देती हैं, जिसका फायदा वो अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर उठा सकते हैं. इसे ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कहते हैं।

पढ़ें- कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, देश में बीते 24 घंटे में 26 हजार नए केस, 252 की मौत

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी क्‍या है?
ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी एक तरह का लोन होता है। इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विदड्रॉ यानी निकाल सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है।

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कोई भी बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी दे सकती है. आपको मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की लिमिट क्या रहेगी, यह बैंक या NBFCs तय करते हैं. यानी, अलग-अलग बैंकों और NBFCs में यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है।

पढ़ें- सुकांता मजूमदार बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बेबी रानी मौर्य और दिलीप घोष को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी 

बैंक या NBFCs अपने कुछ कस्‍टमर्स (प्रीअप्रूव्ड) को शुरू से ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देते हैं. वहीं कुछ कस्टमर्स को इसके लिए अलग से मंजूरी लेनी होती है।

पढ़ें- ऑनलाइन Sperm ऑर्डर कर गर्भवती हुई महिला, बच्चे का भी जन्म.. नाम रखा गया E-Baby 

इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी अप्‍लाई किया जा सकता है. ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी के अप्‍लाई करने से पहले प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी जरूर कर लें. कुछ बैंक इस सर्विस के लिए प्रोसेसिंग फीस भी लेते हैं।