Plane Crash: यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सेना का प्लैन क्रैश, बना आग का गोला, 65 लोगों की मौत
65 people killed in Russian plane crash: रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक प्लेन यूक्रेन की सीमा के पास से क्रैश हो गया है।
CEC Meeting Today
65 people killed in Russian plane crash: रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक प्लेन यूक्रेन की सीमा के पास से क्रैश हो गया है। इस हादसे में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। रूस का इल्यूशिन-76 प्लेन यूक्रेन की सीमा से लगने वाले इलाके बेलगोरोद में क्रैश हुआ है।
वहीं दुर्घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान तेजी से गश खाते हुए नीचे की ओर आ रहा है। आईएल 76 विमान पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया और एक आवासीय क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।
65 people killed in Russian plane crash: वहीं बताया जा रहा है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में यूक्रेन की सेना के वे लोग सवार थे, जिन्हें युद्ध बंदी के तौर पर अगवा कर लिया गया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि क्रैश हुए विमान में यूक्रेन की सेना के 65 सैनिक सवार थे, जिन्हें एक्सचेंज के लिए बेलगोरोद ले जाया जा रहा था। प्लेन में 6 क्रू मेंबर और तीन एस्कॉर्ट्स भी सवार थे।

Facebook



