Asia Cup 2022 : बिना खर्च के ऑनलाइन देखिए Ind vs Pak मैच, फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, जानें ये ऑफर
Asia Cup 2022 : ऑनलाइन देखिए Ind vs Pak मैच, फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, जानें ये ऑफर IND vs PAK Live Streaming
नई दिल्ली। IND vs PAK Live Streaming : एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। कुछ ही देर में टॉस हो जाएगा। यह हाईवोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस मैच को टीवी के अलावा ऑनलाइन भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। शायद आपको यह बात पता नहीं होगी। आप इन आसान तरीके से आप अपने मोबाइल या फिर अन्य डिवाइस से मैच को लाइव देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : T20 Asia Cup IND vs PAK Match: हिटमैन रोहित के नाम आज होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
IND vs PAK Live Streaming : मालूम होगा कि मोबाइल और दूसरे डिवाइस पर Disney+ Hotstar के जरिए इसे लाइव देखा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप फ्री में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं वहीं आज के मैच को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको सेलेक्टेड प्रीपेड प्लान लेना होगा। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट भी इसके सब्सक्रिप्शन को फ्री में लेने की सुविधा देती है।
यह भी पढ़ें : IND vs PAK T20 : पाकिस्तान के खिलाफ कोहली-रोहित ने 3 छक्के लगाए तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
Tata Play
IND vs PAK Live Streaming : अगर आपके पास Tata Play का कनेक्शन है और Star Sports का चैनल आपने सब्सक्राइब कर रखा है तो फ्री में Disney+ Hotstar पर मैच को देखा जा सकता है। इसके लिए आपके मोबाइल पर Disney+ Hotstar और Tata Play का ऐप होना जरूरी है। फिर आप Tata Play में जाकर लाइव टीवी में जाकर मैच को प्ले करें। ये हॉटस्टार को ओपन कर देगा और आप मैच का आनंद ले पाएंगे।
Airtel यूजर्स के लिए ऑफर
Airtel के कई प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar के साथ आते हैं। इनके साथ 3 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी के लिए हॉटस्टार मिलता है। इसके लिए आप 399 रुपये, 839 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये या 3359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं। इन प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022 Live Updates: मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से डरे पाकिस्तान! मंडरा रहा है हार का खतरा
Jio यूजर्स के लिए ऑफर
T20 Asia Cup IND vs PAK Match Live : : Jio के कई प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar के साथ आते हैं। इनके साथ 3 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी के लिए हॉटस्टार मिलता है। 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के लिए आप 333 रुपये, 419 रुपये या 583 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स ले सकते हैं । जबकि साल भर के लिए आप 499 रुपये, 799 रुपये, 1066 रुपये, 1499 रुपये या 4199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं।
Vi यूजर्स के लिए ऑफर
Vi के दो प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इसमें एक साल की वैलिडिटी दी जाती है । ये प्लान्स 499 रुपये और 601 रुपये के हैं।
Flipkart Super Coin
Flipkart Super Coin से भी Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन आप फ्री में हासिल कर सकते हैं । आप जब भी फ्लिपकार्ट पर कोई नया प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको Super Coin दिया जाता है । इसका यूज आप कई ऑफर को लेने में कर सकते हैं । इसके जरिए आप Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं ।
और भी है बड़ी खबरें…
ind vs pak,india vs pakistan,ind vs pak live,india vs pakistan live,pak vs ind live streaming,ind vs pak live streaming,pakistan vs india,pak vs ind live,india vs pakistan live streaming,asia cup 2022 live streaming,pakistan vs india live,india vs pakistan asia cup 2022,pak vs ind,ind vs pak super 4 live streaming,ind vs pak asia cup live streaming,india vs pakistan asia cup match live streaming,india vs pakistan asia cup free live streaming app

Facebook



