CA स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कोर्स में अब नए सिलेबस से पढ़ाई, ICAI को मंजूरी का इंतज़ार
नए पाठ्यक्रम पर आवश्यक मंजूरी के बाद सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम भी 3 साल से घटाकर 2 साल कर दिया जाएगा।
CA students ke liye naya Syllabus
CA students ke liye naya Syllabus: जल्द ही देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के छात्रों के लिए एक नया पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नया पाठ्यक्रम तैयार किया है और इसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा है।
प्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, अकेले राजधानी रायपुर में मिले 100 अधिक मरीज
गुरुवार को आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती ने यह जानकारी दी। यह भी महत्वपूर्ण है कि नए पाठ्यक्रम पर आवश्यक मंजूरी के बाद सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम भी 3 साल से घटाकर 2 साल कर दिया जाएगा। इस समय सीए कोर्स में आर्टिकलशिप की अवधि 3 वर्ष है। इस प्रावधान के तहत आकांक्षी छात्रों के लिए पहले दो वर्षो की प्रशिक्षण अवधि एक सीए फर्म के साथ गुजरना अनिवार्य है। हालांकि, तीसरे वर्ष में छात्रों के पास यह विकल्प होता है कि वे उसी सीए के तहत प्रशिक्षण जारी रखें या औद्योगिक प्रशिक्षण का चयन करें।
नौकरी और मुआवजा नहीं हमें न्याय चाहिए, आयुक्त ने दर्ज किया भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान
CA students ke liye naya Syllabus: आईसीएआई के अध्यक्ष ने कहा कि नए पाठ्यक्रम के तहत आईसीएआई ने सीए विनियमों के मसौदे को अधिसूचित किया है, जिसमें अनिवार्य आर्टिकलशिप की समय अवधि को घटाकर 2 वर्ष करने का प्रस्ताव है। आईसीएआई ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट पाठ्यक्रम के अलावा छात्र अकाउंटस और कॉमर्स जैसे विषयों में कुछ बदलाव देखेंगे।

Facebook



