छत्तीसगढ़ बजट: राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, पर्यटन को बढ़ावा देने 103 करोड़ 50 लाख का बजट
छत्तीसगढ़ बजट: राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, पर्यटन को बढ़ावा देने 103 करोड़ 50 लाख का बजट
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा के बजट सत्र में अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। सीएम भूपेश ने वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। सीएम ने अपने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से बड़ी घोषणा की है।
Read More News: सीएम बघेल का बजट भाषण शुरू, दूसरी बार पेश कर रहे हैं छत्तीसगढ़ का बहीखाता
मुख्यमंत्री ने बजट में राम वन गमन पथ के अंतर्गत आने वाले 9 पर्यटन केंद्रों पर अधोसंरचना विकास के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है। सीएम ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बजट में 75 फीसदी का बढ़ाया गया है।
राज्य की समृद्ध विरासत को संजोने-संवारने तथा पुरालेख सामग्रियों के प्रदर्शन हेतु नवा रायपुर में अभिलेखागार एवं संग्रहालय का निर्माण तथा जगदलपुर एवं बिलासपुर के संग्रहालयों का उन्नयन किया जायेगा।
राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विभाग के बजट में 75 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस वर्ष 103 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है।
राज्य के पर्यटन केन्द्रों को राष्ट्रीय एव अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित करने के लिये निजी निवेशको को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से पर्यटन प्रोत्साहन एवं अनुदान योजना तैयार की गई है।
Read More News: छत्तीसगढ़ बजट: युवाओं के लिए राजीव गांधी मितान योजना की शुरुआत, रखा
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत वनवास के दौरान श्रीराम जानकी द्वारा उपयोग किये गये मार्ग पर स्थित 9 पर्यटन केन्द्रों पर अधोसंरचना विकास एवं निर्माण कार्याे के लिये 10 करोड़ का प्रावधान है।
Read More News: बजट 2020। स्पीकर चरणदास महंत की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, पेश होगा 2020-21
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रायपुर की तर्ज के तरह गढ़ कलेवा की तरह बाकी 27 जिलों के मुख्यालय में खोलने के लिए सहायता समूह को 10 लाख का रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाने का ऐलान किया है।
Read More News: सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, लोगों को मिल सकती है कई बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री ने बजट में अमृत जल योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान रखा है। बजट में सीएम ने कहा कि प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सीएम ने सरगुजा बस्तर और कोरबा के लिए जिला संवर्ग के तृतीय चतुर्थ कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन किया गया।
Read More News: Budget 2020, छत्तीसगढ़ का 2020-21 का बजट पेश, घरेलू उत्पाद में 7. 06 की वृद्धि संभावित

Facebook



