संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन
धरना स्थल पर ही कफन ओढ़कर लेट गए संविदा विद्युत कर्मचारी.. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
रायपुर, छत्तीसगढ़। संविदा विद्युत कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। 16वें दिन कर्मचारियों ने कफन ओढ़कर प्रदेश सरकार का विरोध जताया है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
प्रदर्शनकारी कर्मचारी धरना स्थल पर ही कफन ओढ़कर लेट गए। कर्मचारियों के मुताबिक बिजली प्रबंधन की मौत हो चुकी है यही बताने के लिए ये रास्ता अपनाया।
पढ़ें- 19 साल की है बेटी.. 42 की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स बनीं श्वेता

Facebook



