दीपक पूनिया ने चीन के पहलवान को पछाड़ा.. उधर रवि कुमार ने भी सेमीफाइनल में किया प्रवेश
दीपक पूनिया ने चीन के पहलवान को पछाड़ा.. उधर रवि कुमार ने भी सेमीफाइनल में किया प्रवेश Deepak Poonia defeated the Chinese wrestler.. On the other hand, Ravi Kumar also entered the semi-finals

Tokyo olympic Ravi kumar in semifinal :टोक्यो, जापान। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय रेसलर दीपक पुनिया और रवि कुमार दहिया ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
पढ़ें- मेट्रो में निकली कई भर्तियां.. 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन.. कहीं मौका छूट न जाए
Tokyo olympic Ravi kumar in semifinal : भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल (86 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।
वहीं भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव को पुरुषों के फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।