Eris Rocket Crash Launching Video: उड़ान के 14 सेकेण्ड बाद ही जमीन पर आ गिरा रॉकेट.. उपग्रह लेकर रवाना हुआ था अंतरिक्ष में, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखाएँ गए वीडियो में, 23 मीटर (75 फुट) ऊँचा रॉकेट प्रक्षेपण टावर से ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया और फिर अचानक नीचे आ गिरा। इस दौरान घटनास्थल के ऊपर धुएँ का गुबार उठता देखा गया।

Eris Rocket Crash Launching Video: उड़ान के 14 सेकेण्ड बाद ही जमीन पर आ गिरा रॉकेट.. उपग्रह लेकर रवाना हुआ था अंतरिक्ष में, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

Eris Rocket Crash Launching Video || Image- The Associated Press

Modified Date: July 31, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: July 31, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑस्ट्रेलिया का पहला कक्षीय रॉकेट उड़ान के 14 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
  • रॉकेट ‘एरिस’ छोटे उपग्रह को कक्षा में ले जाने के लिए था डिज़ाइन।
  • गिल्मर स्पेस ने रॉकेट परीक्षण को आंशिक रूप से सफल बताया, कोई घायल नहीं हुआ।

Eris Rocket Crash Launching Video: वेलिंगटन: ऑस्ट्रेलिया की धरती से कक्षा में पहुंचने का प्रयास कर रहा पहला आस्ट्रेलिया द्वारा निर्मित रॉकेट बुधवार को 14 सेकंड की उड़ान के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

READ MORE: CDSL Share Price: निवेशकों के लिए जबरदस्त खबर, इस शेयर से चमक सकती है आपकी किस्मत! – NSE:CDSL, BSE:538434

ले जा रहा था छोटा उपग्रह

गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज़ द्वारा प्रक्षेपित रॉकेट एरिस, ऑस्ट्रेलिया में डिज़ाइन और निर्मित पहला कक्षीय प्रक्षेपण यान था जो देश से प्रक्षेपित हुआ। इस रॉकेट को छोटे उपग्रहों को कक्षा में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इसे क्वींसलैंड राज्य के उत्तर में स्थित छोटे से शहर बोवेन के पास एक अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह एक परीक्षण उड़ान में प्रक्षेपित किया गया था लेकिन यह सफल नहीं हुआ।

 ⁠

READ ALSO: Sub Inspector Line Attachment: जिला एसपी नाराज.. आठ सब-इंस्पेक्टर को किया लाइन अटैच, 18 का तबादला, मचा पुलिस महकमें में हड़कंप

सफल रहा अभियान: कंपनी

Eris Rocket Crash Launching Video: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखाएँ गए वीडियो में, 23 मीटर (75 फुट) ऊँचा रॉकेट प्रक्षेपण टावर से ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया और फिर अचानक नीचे आ गिरा। इस दौरान घटनास्थल के ऊपर धुएँ का गुबार उठता देखा गया। फ़िलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। कंपनी ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में इस प्रक्षेपण को सफल बताया। एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी चार हाइब्रिड-चालित इंजन प्रज्वलित हुए और पहली उड़ान में इंजन का 23 सेकंड का बर्न टाइम और उड़ान का 14 सेकंड का समय शामिल था।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown