Why is Kejriwal not leaving the post of CM?
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में नोटिस तामील किया है। उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को तलब किया है। वही इससे पहले सीएम अरविन्द केजरीवाल को सीबीआई ने अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुलाया था।
गौरतलब है कि पहली बार के बुलावे में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, वही आप सांसद संजय सिंह पर भी मामले में जाँच जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इस नोटिस के बाद एक बार फिर से केंद्र की भाजपा और आप सरकार के बेच सियासी तलवारें खींच सकती है।
ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/GsOlXtvF7q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023