कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद से फैन ने ट्वीट कर मांगे 1 करोड़, एक्टर ने दिया ऐसा.. जवाब.. आप भी देखें
कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद से फैन ने ट्वीट कर मांगे 1 करोड़, एक्टर ने दिया ऐसा.. जवाब.. आप भी देखें Fan asked for 1 crore by tweeting from Sonu Sood, who became the messiah during the Corona period, the actor gave such an answer
Fan demand 1 crore from Sonu Sood मुंबई। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद काफी एक्टिव रहते हैं और मदद मांगने वालों को खुद जवाब भी देते हैं। इस दौरान वह मजाकिया अंदाज में ट्वीट करने से भी नहीं चूकते।
बस 1 करोड़ ??
थोड़े जायदा ही मांग लेता 😂 https://t.co/5h3KkCrrEA— sonu sood (@SonuSood) August 23, 2021
पढ़ें- हथियारों से लैस हाईजैकर्स ने काबुल एयरपोर्ट से विमान को किया हाईजैक, 83 यात्री थे सवार
एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब एक यूजर ने सोनू सूद से अजीबो-गरीब डिमांड कर दी। दरअसल एक यूजर ने उनसे एक करोड़ रुपये मांगे। एक अन्य यूजर ने उनसे अगली फिल्म में काम मांगा। सोनू सूद ने दोनों को ही अपने अंदाज में जवाब दिया।
पढ़ें- बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा- ‘सर एक करोड़ दो ना मुझे…’ जिस पर सोनू लिखते हैं, ‘बस एक करोड़? थोड़ा ज्यादा ही मांग लेता।’ इसके साथ उन्होंने लाफिंग का इमोटिकॉन बनाया।

Facebook



