हथियारों से लैस हाईजैकर्स ने काबुल एयरपोर्ट से विमान को किया हाईजैक, 83 यात्री थे सवार
हथियारों से लैस हाईजैकर्स ने काबुल एयरपोर्ट से विमान को किया हाईजैक, 83 यात्री थे सवार Armed hijackers hijacked the plane from Kabul airport, 83 passengers were on board
Plane hijacked on kabul airport
काबुल, अफगानिस्तान। काबुल में यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने हाईजैक कर लिया। ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,467 नए मामले, 156 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस, 354 की मौत
यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा, ‘पिछले रविवार को कुछ लोगों द्वारा हमारे विमान को हाईजैक कर लिया गया। मंगलवार को ये विमान हम से गायब कर दिया गया।
पढ़ें- चित्रसेन साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस किया फतह
यूक्रेनी लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाय विमान में सवार कुछ लोग इसे ईरान ले गए। हमारे तीन अन्य एयरलिफ्ट प्रयास सफल नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए.’
पढ़ें- भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की फिसली जुबान, सीएम शिवराज को बता डाला गृह मंत्री
यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री के मुताबिक, हाईजैकर्स हथियारों से लैस थे। हालांकि, मंत्री ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि विमान को क्या हुआ या क्या कीव इस विमान को वापस लाने की कोशिश करेगा।
पढ़ें- पत्नी ने पति के मोबाइल पर देख ली पड़ोसन की फोटो.. मचा बवाल तो पत्नी ने जहर..
इसके अलावा, यूक्रेनी नागरिक काबुल से कैसे वापस आए और क्या कीव (Kiev) द्वारा यात्रियों की वापसी के लिए एक दूसरा विमान भेजा गया था।

Facebook



