सालासर धाम मंदिर परिसर में फैशन शो, अग्रवाल सभा के संरक्षक सुरेश गोयल ने की निंदा, कहा- तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए

Fashion show in Salasar Dham temple : बजरंग दल ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। माहौल इस कदर गरमाया कि पुलिस को बुलाना पड़ गया

सालासर धाम मंदिर परिसर में फैशन शो, अग्रवाल सभा के संरक्षक सुरेश गोयल ने की निंदा, कहा- तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 17, 2022 10:00 pm IST

रायपुर। Fashion show in Salasar Dham temple : रायपुर स्थित धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र सालासर धाम मंदिर परिसर में फैशन शो आयोजित किए जाने पर बवाल खड़ा हो गया है। अग्रसेन धाम के समीप स्थित सालासर धाम के निचले तल पर आयोजित हुए इस फैशन शो पर आपत्ति जताते हुए बजरंग दल ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। माहौल इस कदर गरमाया कि पुलिस को बुलाना पड़ गया।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल

Fashion show in Salasar Dham temple : पूरा मामला यहां हुए फैशन शो से जुड़ा है। इस विवादित फैशन शो की अनुमति अमित अग्रवाल ने ली थी। हैरानी की बात ये है कि अमित अग्रवाल ने इस आयोजन की अनुमति सामाजिक कार्यक्रम के नाम पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष से प्राप्त की थी। बजरंग दल ने अग्रवाल महासभा रायपुर की ओर से ऐसे विवादित आयोजन की अनुमति दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए इसे धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। अग्रवाल समाज के सभ्रांत लोगों ने भी सालासार धाम जैसे धार्मिक आस्था के प्रमुख स्थल पर फैशन शो को अनुमति दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें :  सिर्फ 1 हजार निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन, बुढ़ापा सिक्योर करने के लिए अपनाएं ये स्कीम

Fashion show in Salasar Dham temple : दरअसल मामला तब तूल पकड़ा जब लोगों को सालासर धाम के निचले तल पर अमर्यादित फैशन शो के होने की जानकारी लगी। इस फैशन शो में मॉडल्स आपत्तिजनक कपड़ों पर रैप वॉक कर रही थीं। इस बात की जानकारी लगने पर बजरंग दल के संयोजक रवि बाधवानी दल के कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंच गए..और जमकर बवाल काटा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आयोजनकर्ताओं के साथ जमकर बहसबाजी हुई। हंगामा होता देखकर फैशन शो में शामिल मॉडल्स को बाहर निकालना पड़ गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फैशन शो को रद्द करना पड़ा।

यह भी पढ़ें :  विकलांग हो कर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया प्रदेश का नाम… जानें कौन है ये बॉडी बिल्डिंग विजेता

बजरंग दल ने तेलीबांधा थाने में शिकायत करते हुए आयोजन कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। FIR दर्ज नहीं होने पर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि बाधवानी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही समाज से अपील की गई है कि आगे से ऐसे विवादित आयोजनों की अनुमति देने से परहेज बरता जाए।

अग्रवाल सभा के संरक्षक सुरेश गोयल ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सुरेश गोयल ने अग्रवाल समाज से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में