गूगल ने लॉन्च लिया नया फीचर, घर बैठे ले सकेंगे स्ट्रीट व्यू का आनंद
Google has launched a new feature, you will be able to enjoy Street View sitting at home

Google has launched a new feature: दिल्ली: गूगल हमेशा अपने यूजर के लिए कुछ ना कुछ नया जरूर लेकर आता है। इस बार गूगल ने ऐसा फीचर लॉन्च किया हैं, जिसे लोगो को सफर करने में आसानी होगी साथ ही लोगों का वक़्त भी बचेगा । हाल ही में गूगल ने गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च किया है.। जिसके जरिये अब आप घर बैठे किसी भी जगह कि कई भी सड़क को देख सकेंगे ,जैसे कि जिस रास्ते पर आपको जाना हैं वह रास्ता कैसा हैं ,ट्रैफिक कितना हैं ,नियरेस्ट लैंडमार्क साथ ही घर बैठे आप किसी भी प्लेस या रेस्तरां का एक्सपीरिएंस कर सकेंगे। इस फीचर के जरिये देश या विदेश की सड़कों और गलियों की वास्तविक तस्वीरें आसानी से देखी सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल आज से बैंगलोर में किया जाएगा। इसके बाद यह फीचर हैदराबाद और फिर कोलकाता में जारी किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़े: weather today: प्रदेश के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! इसके बाद उत्तर भारत की ओर जाएगा मानसून
गूगल मैप्स पर दिखेंगी भारत की सड़कें
Google has launched a new feature: इस फीचर बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने बुधवार को बयान में कहा कि जेनेसिस इंटरनेशनल और अहमदनगर और टेक महिंद्रा की भागीदारी के साथ सड़कों, गलियों की वास्तविक तस्वीर देखने की सेवा शुरू की गई है। जिसके अनुसार, गूगल मैप्स और गूगल अर्थ ऐप के जरिये आप किसी भी शहरों की सड़कों और गलियों की वास्तविक तस्वीरें देखी जा सकेंगी। गूगल की यह सेवा जल्द ही चेन्नई, दिल्ली ,मुंबई, पुणे,नासिक, वडोदरा अमृतसर सहित भारत के और शहरों में भी रोल आउट किया जाएगा।
इस तरह फीचर को कर सकेंगे एक्सेस
Google has launched a new feature: गूगल ने कहा कि इस फीचर को एक्सेस करना काफी आसान है. इसके लिए आपको बस गूगल मैप्स ऐप खोलने होगी. इसके बाद किसी भी टारगेट शहर में एक सड़क पर जूम इन करना होगा और फिर उस क्षेत्र को टैप करना होगा, जिसे आप देखना चाहते हैं. इसके जरिए आप स्थानीय कैफे और होटल की जानकारी ले सकेंगे और घर बैठे वास्तविक तस्वीरें देख सकेंगे।