सरकारी बैंक PNB सस्ते में बेच रहा 13 हजार से ज्यादा मकान, दुकान और जमीनें भी.. जानिए लोकेशन की जानकारी
सरकारी बैंक PNB सस्ते में बेच रहा 13 हजार से ज्यादा मकान, दुकान और जमीनें भी.. जानिए लोकेशन की जानकारी Government bank PNB is selling more than 13 thousand houses, shops and lands cheaply.. Know location information
PNB selling houses:
नई दिल्ली। घर का सपना आपका भी पूरा हो सकता है। सरकारी बैंक PNB आपको ये खास मौका दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक आपको सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका 12 अगस्त को दे रहा है।
पीएनबी आपके लिए लाया है सस्ते दामों में प्रॉपर्टी खरीदने का एक बेहतरीन मौका। पीएनबी के सुपर मेगा ई-ऑक्शन योजना के तहत खरीदें आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी।
दिनांक: 12 अगस्त
पोर्टल: https://t.co/N1l10s1hyq#SuperMegaEauction #SaveTheDates pic.twitter.com/gdVyOfJY80
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 2, 2021
PNB selling houses
PNB ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। पीएनबी के सुपर मेगा ई-ऑक्शन योजना के तहत खरीदें आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी. ये ऑक्शन 12 अगस्त को होगा। पीएनबी अपने ट्विटर पर वीडियो के जरिए इस बारे में जानकारी दी है।
पढ़ें- CBSE 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी.. cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं रिजल्ट
पंजाब नेशनल बैंक मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें आप सस्ते घर के लिए बोली लगा सकते हैं।
पढ़ें- नकली IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहे थे रौब.. थाने में गुजरी 1 रात ने निकाल दी सब अकड़
रेजिडेंशियल प्रापर्टी – 13598
कॉमर्शियल प्रापर्टी – 3045
इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी – 1558
एग्रीकल्चर प्रापर्टी – 104
इस ऑक्शन में बैंक की ओर से रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर समेत सभी तरह प्रापर्टी की नीलामी की जाएगी. आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं।

Facebook



