Gurugram Heavy Traffic Today: गुरुग्राम की ट्रैफिक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड.. तस्वीर कर देंगी हैरान, आप भी देखें
न्यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुग्राम की ताजा वीडियों 'एक्स' पर साझा की है।
Gurugram Heavy Traffic Today
गुरुग्राम: आज से देश भर में तीन दिनों तक मनाये जाने वाले दीवाली पर्व की शुरुआत हो चुकी है। देव धन्वंतरी की पूजा-अर्चना की जा रही है। भारत में यह धनतेरस के तौर पर भी मनाया जाता है। भारत में आज के दिन सबसे ज्यादा खरीदी की जाती है, सबसे ज्यादा व्यापार होता है। जाहिर है ऐसे में लोग नए सामानों की खरीदारी करने बाजार पहुंचे है जिसका सीधा दबाव सड़को पर भारी वाहनों की बीच जाम के तौर पर देखा जा रहा हैं।
बात करें देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की तो यहाँ की बेतहाशा भीड़ और ट्रैफिक ने मानो अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुग्राम की ताजा वीडियों ‘एक्स’ पर साझा की है। इस वीडियों में वाहनों के बीच जाम की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस त्यौहारी मौसम में वहां के आवागमन की स्थिति क्या है। देखें यह वीडियों
#WATCH | Gurugram, Haryana: Traffic congestion seen on Gurgaon – Delhi Expressway ahead of #Diwali pic.twitter.com/vxoBE2Ni55
— ANI (@ANI) November 10, 2023

Facebook



