Indore News: आज से पटरियों पर हर शनिवार और रविवार दौड़ेगी हेरिटेज ट्रेन, पांच कोच की इस ट्रेन में दो एसी और तीन नॉन एसी कोच
Indore News: आज से पटरियों पर हर शनिवार और रविवार दौड़ेगी हेरिटेज ट्रेन, पांच कोच की इस ट्रेन में दो एसी और तीन नॉन एसी कोच Heritage train will run on the tracks
CG Election Candidate List
इंदौर: Heritage Train मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन आज से पटरियों पर दौड़ेगी। यह हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कला कुंड रेलवे स्टेशन तक चलेगी। शुरुआत में ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को होगा।
Heritage Train इस पांच कोच की ट्रेन में दो एसी और तीन नॉन एसी कोच होंगे। इस हेरिटेज ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए और नॉन एसी का 20 रुपए निर्धारित किया गया है। इस हेरिटेज ट्रेन में रविवार को सबसे ज्यादा बुकिंग होगी। क्योंकि रविवार का दिन सभी के लिए हॉलिडे का होता है। इस दिन सभी अपने फैमिली के साथ घुमने निकलते हैं। इस वजह से रविवार को इसी बुकिंग सबसे ज्यादा महंगी है।

Facebook



