भारत COVAX को फिर से वैक्सीन देगा.. WHO ने किया स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया का धन्यवाद
India will again give vaccine to COVAX.. WHO thanks Health Minister Mansukh Mandaviya
India will again give vaccine to COVAX
नई दिल्ली। भारत ने अक्टूबर से वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम और कोवैक्स के तहत दुनिया के अन्य देशों को टीका दोबारा मुहैया कराने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का धन्यवाद किया है।
पढ़ें- जेवर हवाई अड्डे और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने बनेगा ‘इंटरचेंज’.. 50 करोड़ होंगे खर्च
उन्होंने दुनिया की आबादी को वैक्सीन लगाने के मद्देनजर भारत के इस फैसले को अहम बताया है। मंडाविया ने सोमवार को कोवैक्स कार्यक्रम के प्रति अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की भी घोषणा की थी।
पढ़ें- sarkari naukari,10वीं से लेकर स्नातक के लिए भर्तियां, देखें विस्तृत जानकारी
WHO के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस ने कहा, ‘भारत अक्टूबर में COVAX को कोविड वैक्सीन की अहम खेप भेजना दोबारा शुरू कर रहा है। इस घोषणा के लिए शुक्रिया।
पढ़ें- सरकारी छात्रवृत्ति पर इंग्लैंड और आयरलैंड में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे 6 आदिवासी छात्र
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया.’ उन्होंने कहा, ‘साल के अंत तक सभी देशों में 40 फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिहाज से यह बड़ा कदम है.’ WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने भी भारत के इस फैसले को सराहा था।

Facebook



