वर्ल्ड चैंपियन से आखिर तक लड़ती रहीं लवलीना.. सेमीफाइनल में मिली शिकस्त.. कांस्य पर करना पड़ा संतोष
वर्ल्ड चैंपियन से आखिर तक लड़ती रहीं लवलीना.. सेमीफाइनल में मिली शिकस्त.. कांस्य पर करना पड़ा संतोष Lovlina kept fighting with the world champion till the end.. lost in the semi-finals.. captured the bronze
Tokyo Olympics lovlina news today : टोक्यो, जापान। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 36,668 लोगों ने कोरोना को दी मात, 562 की गई जान, 42,625 नए केस
Tokyo Olympics lovlina news today : लवलीना को महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल मैच में तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली ने 0-5 से हराया।
पढ़ें- दीपक पूनिया ने चीन के पहलवान को पछाड़ा.. उधर रवि कुमार ने भी सेमीफाइनल में किया प्रवेश
#TokyoOlympics: भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (फाइल तस्वीर में) ने कांस्य पदक जीता। लवलीना को महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल मैच में तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली ने 0-5 से हराया। pic.twitter.com/jCSgFPrZOb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2021
पढ़ें- फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए कोरोना की RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
सेमीफाइनल में हार के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले भारतीय पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन किया। रवि कुमार और दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Facebook



