बिना आर्मपिट शेव किए अवॉर्ड फंक्शन पहुंची ये एक्ट्रेस.. अब हो रही छी छी
Madonna's daughter crosses her limits.. Shows the hair of the hiding place
न्यूयॉर्क। अमेरिकी सिंगर मैडोना की बेटी लौर्डेस लियोन की मेट गाला की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं। मेट गाला के रेड कार्पेट पर उनका लुक काफी ग्लैमरस रहा। पिंक कलर की मैटेलिक एम्ब्रॉयडर्ड ड्रेस में उन्होंने कई कैंडिड पोज दिए।
अपने लुक के साथ लौर्डेस आर्मपिट हेयर फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उनके इस मूव को काफी सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
पढ़ें- अब हैक नहीं हो सकेंगे आईफोन, एप्पल ने किया दावा, सुरक्षा खामी में कर ली गई सुधार
उन्होंने अपने लंबे बाल, टैटू और डायमंड इयररिंग्स भी फ्लॉन्ट किए। मैंचिंग बैग भी कैरी किया, अपने पूरे लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया।
ये लौर्डेस का मेट गाला डेब्यू है, यहां वो अपनी मां मैडोना की तरह तरह की फैशन का जलवा बिखेरती दिखीं। अपने लुक के साथ वो एक्सपेरिमेंटल रहीं।

Facebook



